????उलटफेर???? 1988 बैच के कैलाश मकवाना बने मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक, 1 दिसंबर से संभालेंगे प्रदेश पुलिस की कमान, बड़े उलटफेर की संभावना

????उलटफेर????

1988 बैच के कैलाश मकवाना बने मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक, 1 दिसंबर से संभालेंगे प्रदेश पुलिस की कमान, बड़े उलटफेर की संभावना

Oplus_131072

कटनी। मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा प्रदेश के नए डीजीपी की घोषणा गत दिवस कर दी गई। IPS अधिकारी और 1988 बैच के कैलाश मकवाना को मध्य प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। श्री मकवाना एक दिसंबर को प्रदेश पुलिस की कमान संभाल सकते है। कयास यह लगाए जा रहे है की श्री मकवाना के पदभार संभालने के बाद प्रदेश पुलिस के उच्च पदों पर एक बड़ी सर्जरी की जा सकती है। कई जिलों के एसपी को भी बदलने की तैयारी हो सकती है।

माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा याचिका कमांक डब्ल्यूपी (सिविल) क. 310/1996 प्रकाश सिंह एवं अन्य विरूद्ध यूनियन ऑफ इंडिया एवं अन्य में पारित आदेश तथा संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली की चयन समिति की बैठक दिनांक 21.11.2024 के कार्यवाही विवरण के तारतम्य में प्राप्त पैनल में से राज्य शासन द्वारा कैलाश मकवाना, भापुसे (आर. आर. 1988), अध्यक्ष, म०प्र० पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन, भोपाल के नाम का चयन कर, उन्हें पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश, पुलिस मुख्यालय, भोपाल DGP (HoPF) के पद पर, दिनांक 01 दिसम्बर, 2024 से पदस्थ किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए है।

????उलटफेर????
1988 बैच के कैलाश मकवाना बने मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक, 1 दिसंबर से संभालेंगे प्रदेश पुलिस की कमान, बड़े उलटफेर की संभावना

कटनी। मध्य प्रदेश शासन गृह विभाग मंत्रालय, वल्लभ भवन, भोपाल द्वारा प्रदेश के नए डीजीपी की घोषणा गत दिवस कर दी गई। IPS अधिकारी और 1988 बैच के कैलाश मकवाना को मध्य प्रदेश का नया पुलिस महानिदेशक बनाया गया है। श्री मकवाना एक दिसंबर को प्रदेश पुलिस की कमान संभाल सकते है। कयास यह लगाए जा रहे है की श्री मकवाना के पदभार संभालने के बाद प्रदेश पुलिस के उच्च पदों पर एक बड़ी सर्जरी की जा सकती है। कई जिलों के एसपी को भी बदलने की तैयारी हो सकती है।
माननीय सर्वोच्च न्यायालय, नई दिल्ली द्वारा याचिका कमांक डब्ल्यूपी (सिविल) क. 310/1996 प्रकाश सिंह एवं अन्य विरूद्ध यूनियन ऑफ इंडिया एवं अन्य में पारित आदेश तथा संघ लोक सेवा आयोग, नई दिल्ली की चयन समिति की बैठक दिनांक 21.11.2024 के कार्यवाही विवरण के तारतम्य में प्राप्त पैनल में से राज्य शासन द्वारा कैलाश मकवाना, भापुसे (आर. आर. 1988), अध्यक्ष, म०प्र० पुलिस हाऊसिंग कार्पोरेशन, भोपाल के नाम का चयन कर, उन्हें पुलिस महानिदेशक, मध्यप्रदेश, पुलिस मुख्यालय, भोपाल DGP (HoPF) के पद पर, दिनांक 01 दिसम्बर, 2024 से पदस्थ किए जाने के आदेश जारी कर दिए गए है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

996 परीक्षार्थियों ने दी पीएससी की परीक्षा, गर्ल्स कॉलेज, पॉलिटेक्निक कॉलेज, उत्कृष्ट विद्यालय में कड़ी सुरक्षा के बीच हुई परीक्षा, सीएसपी और थाना प्रभारी ने परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा