????मददगार???? 20 लाख की नौकरी छोड़ दर-दर भटक रहा था बिहार का युवक, कोतवाली पुलिस ने परिजनों को बुलाया कटनी, पुलिस ने जिस युवक को विक्षिप्त समझा वह निकला एआइईईई टॉपर, बेटे को देख रो पड़ी मां

Oplus_131072

????मददगार????

20 लाख की नौकरी छोड़ दर-दर भटक रहा था बिहार का युवक, कोतवाली पुलिस ने परिजनों को बुलाया कटनी, पुलिस ने जिस युवक को विक्षिप्त समझा वह निकला एआइईईई टॉपर, बेटे को देख रो पड़ी मां

Oplus_131072

 

कटनी। स्टेशन रोड स्थित एक लॉज से विक्षिप्त अवस्था में मिले एक युवक को कोतवाली पुलिस थाने ले आई। परिजनों की पतासाजी की और सूचना भेजी। रातभर जवानों की निगरानी में उसे सुरक्षित रखा गया और गुरुवार सुबह परिजन के पहुंचने पर युवक को सकुशल उन्हें सौप दिया गया। पूछताछ में जब परिजनों ने युवक की कहानी बताई तो पुलिस अधिकारियों व जवानों के होश उड़ गए। जवान जिसे विक्षिप्त मान रहे थे वह एआइईईई (ऑल इंडिया इंजीनियरिंग इंट्रेस एग्जामिनेशन) का टॉपर निकला।

बिहार के समस्तीपुर जिले का यह युवक अब अपनी मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण दर-दर भटकने मजबूर है।

कोतवाली थाना पहुंचे परिजनों ने बताया कि जयप्रकाश (34) पढ़ने में होनहार था। एआइईईई में उसने देशभर में 2200 रैंक हासिल की थी। वह एनआइटी त्रिची का छात्र रहा है। वह बैंगलोर की एक निजी कंपनी में 20 लाख रुपए के सलाना पैकेज में नौकरी भी कर रहा था, लेकिन बैंगलौर वह नशे का आदी हो गया और एक वर्ष में ही उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद अब उसका उपचार आइजीएमएस पटना में कराया जा रहा है। 2 दिसंबर को वह अचानक घर से बिना बताए निकल गया और उसका पता नहीं चला। इसकी शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसके कटनी में होने की जानकारी लगी।

पुलिस ने दवाएं मंगवाकर खिलाई, रो पड़ी मां

कोतवाली टीआइ आशीष शर्मा ने बताया कि युवक के स्टेशन रोड स्थित एक लॉज में होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम उसे थाने ले आई। युवक के मोबाइल के माध्यम से परिजनों से संपर्क हुआ। परिजनों के बताए अनुसार युवक की दवाइयां बाजार से मंगवाई गई और उसे दी गई। हालांकि युवक की रात मुश्किल से कटी। सुबह जब पुलिस ने युवक को परिजनों को सौंपा तो युवक की मां रो पड़ी।

????मददगार????
20 लाख की नौकरी छोड़ दर-दर भटक रहा था बिहार का युवक, कोतवाली पुलिस ने परिजनों को बुलाया कटनी, पुलिस ने जिस युवक को विक्षिप्त समझा वह निकला एआइईईई टॉपर, बेटे को देख रो पड़ी मां

कटनी। स्टेशन रोड स्थित एक लॉज से विक्षिप्त अवस्था में मिले एक युवक को कोतवाली पुलिस थाने ले आई। परिजनों की पतासाजी की और सूचना भेजी। रातभर जवानों की निगरानी में उसे सुरक्षित रखा गया और गुरुवार सुबह परिजन के पहुंचने पर युवक को सकुशल उन्हें सौप दिया गया। पूछताछ में जब परिजनों ने युवक की कहानी बताई तो पुलिस अधिकारियों व जवानों के होश उड़ गए। जवान जिसे विक्षिप्त मान रहे थे वह एआइईईई (ऑल इंडिया इंजीनियरिंग इंट्रेस एग्जामिनेशन) का टॉपर निकला।
बिहार के समस्तीपुर जिले का यह युवक अब अपनी मानसिक स्थिति ठीक न होने के कारण दर-दर भटकने मजबूर है।
कोतवाली थाना पहुंचे परिजनों ने बताया कि जयप्रकाश (34) पढ़ने में होनहार था। एआइईईई में उसने देशभर में 2200 रैंक हासिल की थी। वह एनआइटी त्रिची का छात्र रहा है। वह बैंगलोर की एक निजी कंपनी में 20 लाख रुपए के सलाना पैकेज में नौकरी भी कर रहा था, लेकिन बैंगलौर वह नशे का आदी हो गया और एक वर्ष में ही उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया। इसके बाद अब उसका उपचार आइजीएमएस पटना में कराया जा रहा है। 2 दिसंबर को वह अचानक घर से बिना बताए निकल गया और उसका पता नहीं चला। इसकी शिकायत स्थानीय थाना में दर्ज कराई थी, जिसके बाद उसके कटनी में होने की जानकारी लगी।
पुलिस ने दवाएं मंगवाकर खिलाई, रो पड़ी मां
कोतवाली टीआइ आशीष शर्मा ने बताया कि युवक के स्टेशन रोड स्थित एक लॉज में होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद टीम उसे थाने ले आई। युवक के मोबाइल के माध्यम से परिजनों से संपर्क हुआ। परिजनों के बताए अनुसार युवक की दवाइयां बाजार से मंगवाई गई और उसे दी गई। हालांकि युवक की रात मुश्किल से कटी। सुबह जब पुलिस ने युवक को परिजनों को सौंपा तो युवक की मां रो पड़ी।

Recent Post

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित