????दबंगई????
जनपद सदस्य के पुत्र सहित एक युवक ने आरक्षक को पीटा, एक बार फिर जिले में ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी से हुई मारपीट, बहोरीबंद बस स्टैंड में हुई घटना

कटनी। बहोरीबंद के बस स्टैंड में जनपद सदस्य के पुत्र ने अपने साथी के साथ मिलकर एक ड्यूटी पर तैनात आरक्षक से मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित आरक्षक की शिकायत पर आरोपी आयुष गुप्ता और पारस जैन के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। जानकारी के अनुसार बहोरीबंद में बुधवार शाम बाजार में अधिक भीड़ होने के चलते पुलिसबल तैनात था। इसी दौरान एक आटो चालक शराब के नशे में धुत होकर लहराते हुए आटो चला रहा था। आटो से एएसआई के वाहन को टक्कर मारने के बाद आटो चालक आटो छोड़कर भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने आटो जब्त करते हुए चालक को लेकर पूछताछ की तो इसी दौरान यहां मौजूद आयुष गुप्ता और पारस जैन पुलिसकर्मियों से ही उलझ गए। ड्यूटी पर तैनात आरक्षक आकाश साहू से गाली- गलौज करते हुए मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। आयुष जनपद सदस्य प्रकाश गुप्ता का पुत्र है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित आरक्षक आकाश साहू की शिकायत पर आरोपी आयुष गुप्ता और पारस जैन के खिलाफ लोकसेवक से मारपीट, गाली-गलौज व धमकाने का मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी फरार
थाना प्रभारी श्री शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि मारपीट का शिकार हुए आरक्षक की शिकायत पर जनपद सदस्य के पुत्र आयुष गुप्ता और उसके साथी पारस जैन के खिलाफ धारा 296, 121(1), 132, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं। जिन्हें पकड़ने के प्रयास किया जा रहे हैं। आपको बता दें कि यह पहला अवसर नहीं है जब पुलिसकर्मी के साथ इस तरह की कोई घटना कटनी जिले में हुई हो इसके पहले माधव नगर थाना क्षेत्र में एक प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट की घटना सामने आ चुकी है और कोतवाली में कुछ लोगों के द्वारा ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज और अभद्रता करने की भी घटना सामने आई थी। पुलिस कर्मियों के साथ एक के बाद एक हो रही इस तरह की घटनाओं ने जिले में तैनात सभी पुलिस कर्मियों के सामने असुरक्षा का भाव उत्पन्न कर दिया है। जिले में बढ़ती दबंगई, गुंडागर्दी के लिए कानून विशेषज्ञों द्वारा जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को जिम्मेदार माना जा रहा है।
????दबंगई????
जनपद सदस्य के पुत्र सहित एक युवक ने आरक्षक को पीटा, एक बार फिर जिले में ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मी से हुई मारपीट, बहोरीबंद बस स्टैंड में हुई घटना
कटनी। बहोरीबंद के बस स्टैंड में जनपद सदस्य के पुत्र ने अपने साथी के साथ मिलकर एक ड्यूटी पर तैनात आरक्षक से मारपीट कर दी। पुलिस ने पीड़ित आरक्षक की शिकायत पर आरोपी आयुष गुप्ता और पारस जैन के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है। जानकारी के अनुसार बहोरीबंद में बुधवार शाम बाजार में अधिक भीड़ होने के चलते पुलिसबल तैनात था। इसी दौरान एक आटो चालक शराब के नशे में धुत होकर लहराते हुए आटो चला रहा था। आटो से एएसआई के वाहन को टक्कर मारने के बाद आटो चालक आटो छोड़कर भाग निकला। पुलिसकर्मियों ने आटो जब्त करते हुए चालक को लेकर पूछताछ की तो इसी दौरान यहां मौजूद आयुष गुप्ता और पारस जैन पुलिसकर्मियों से ही उलझ गए। ड्यूटी पर तैनात आरक्षक आकाश साहू से गाली- गलौज करते हुए मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी दी। आयुष जनपद सदस्य प्रकाश गुप्ता का पुत्र है। थाना प्रभारी सुरेन्द्र शर्मा ने बताया कि पीड़ित आरक्षक आकाश साहू की शिकायत पर आरोपी आयुष गुप्ता और पारस जैन के खिलाफ लोकसेवक से मारपीट, गाली-गलौज व धमकाने का मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी फरार
थाना प्रभारी श्री शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि मारपीट का शिकार हुए आरक्षक की शिकायत पर जनपद सदस्य के पुत्र आयुष गुप्ता और उसके साथी पारस जैन के खिलाफ धारा 296, 121(1), 132, 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही दोनों आरोपी फरार हैं। जिन्हें पकड़ने के प्रयास किया जा रहे हैं। आपको बता दें कि यह पहला अवसर नहीं है जब पुलिसकर्मी के साथ इस तरह की कोई घटना कटनी जिले में हुई हो इसके पहले माधव नगर थाना क्षेत्र में एक प्रधान आरक्षक के साथ मारपीट की घटना सामने आ चुकी है और कोतवाली में कुछ लोगों के द्वारा ऑन ड्यूटी पुलिस कर्मियों के साथ गाली गलौज और अभद्रता करने की भी घटना सामने आई थी। पुलिस कर्मियों के साथ एक के बाद एक हो रही इस तरह की घटनाओं ने जिले में तैनात सभी पुलिस कर्मियों के सामने असुरक्षा का भाव उत्पन्न कर दिया है। जिले में बढ़ती दबंगई, गुंडागर्दी के लिए कानून विशेषज्ञों द्वारा जिले में बिगड़ती कानून व्यवस्था को जिम्मेदार माना जा रहा है।