????निर्मम हत्या????
दशहरा देखने ससुराल आए आदिवासी युवक की पत्थर पटक कर बेरहमी से हत्या, विजयराघवगढ़ के ग्राम जिजनौडी निवासी बताया जा रहा मृतक, रीठी में तलैया के पास मिली थी युवक की रक्त रंजित लाश
कटनी। जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रीठी स्थित पुरानी तलैया के पास सोमवार सुबह एक युवक की रक्त रंजित लाश देखे जाने के बाद क्षेत्र में खलबली मच गई। घटना की जांच करते हुए रीठी पुलिस ने मृतक युवक की पहचान कर ली है। आप को बता दें शौच क्रिया के लिए गए एक व्यक्ति ने जब वहां एक युवक की खून से सनी लाश देखी तो वह घबरा गया। तत्काल उसने घटना की सूचना रीठी पुलिस को दी धीरे-धीरे यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रथम दृष्टया युवक के सर को एक बड़े पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। युवक की लाश के पास ही एक बड़ा पत्थर भी खून से सना हुआ मौजूद है। पुलिस घटनास्थल का बारीकी से परीक्षण करने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही करने में जुट गई है।
घटना के संबंध में बातचीत करते हुए रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने बताया कि गत रात्रि रीठी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस था। आज सोमवार सुबह रीठी गांव का एक व्यक्ति जब सौंच क्रिया के लिए पुरानी तलैया के पास मौजूद शासकीय अस्पताल की मरचूरी के पीछे गया तो उसने मरचूरी की दीवाल के पास लगभग 35 वर्षीय एक युवक की खून से सनी लाश देखी। लाश देखने के बाद तत्काल उसने इसकी जानकारी क्षेत्र के अन्य लोगों को देते हुए पुलिस को भी दी। थाना प्रभारी श्री मिश्र ने कहा प्राथमिक जांच में मृतक युवक के पास ही खून से सना हुआ एक बड़ा पत्थर पड़ा हुआ पाया गया है। चेहरा पूरी तरह कुचला हुआ है। युवक के गले में एक पीले कलर का गमछा मिला है। पूछताछ में युवक की पहचान विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जिजनौडी निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र भूमिया पिता जग्गू भूमिया के रूप में हुई है। उक्त मृतक गति दिवस ही अपनी पत्नी सहित दशहरा देखने के लिए रीठी के सिंघईया मोहल्ला स्थित अपनी ससुराल आया था। वह रात में दशहरा देखने के लिए निकला था जिसके बाद वापस घर लौटकर नहीं गया। युवक की हत्या किसने और किन कारणों से की फिलहाल इसका पता नहीं लगाया जा सका है। पुलिस के द्वारा मृतक का शव परीक्षण करते हुए हत्याकांड से जल्द पर्दा उठाने के प्रयास किया जा रहे हैं।
????निर्मम हत्या????
दशहरा देखने ससुराल आए आदिवासी युवक की पत्थर पटक कर बेरहमी से हत्या, विजयराघवगढ़ के ग्राम जिजनौडी निवासी बताया जा रहा मृतक, रीठी में तलैया के पास मिली थी युवक की रक्त रंजित लाश
कटनी। जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम रीठी स्थित पुरानी तलैया के पास सोमवार सुबह एक युवक की रक्त रंजित लाश देखे जाने के बाद क्षेत्र में खलबली मच गई। घटना की जांच करते हुए रीठी पुलिस ने मृतक युवक की पहचान कर ली है। आप को बता दें शौच क्रिया के लिए गए एक व्यक्ति ने जब वहां एक युवक की खून से सनी लाश देखी तो वह घबरा गया। तत्काल उसने घटना की सूचना रीठी पुलिस को दी धीरे-धीरे यह खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। प्रथम दृष्टया युवक के सर को एक बड़े पत्थर से कुचल कर उसकी हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा है। युवक की लाश के पास ही एक बड़ा पत्थर भी खून से सना हुआ मौजूद है। पुलिस घटनास्थल का बारीकी से परीक्षण करने के साथ ही अग्रिम कार्यवाही करने में जुट गई है।
घटना के संबंध में बातचीत करते हुए रीठी थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने बताया कि गत रात्रि रीठी में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस था। आज सोमवार सुबह रीठी गांव का एक व्यक्ति जब सौंच क्रिया के लिए पुरानी तलैया के पास मौजूद शासकीय अस्पताल की मरचूरी के पीछे गया तो उसने मरचूरी की दीवाल के पास लगभग 35 वर्षीय एक युवक की खून से सनी लाश देखी। लाश देखने के बाद तत्काल उसने इसकी जानकारी क्षेत्र के अन्य लोगों को देते हुए पुलिस को भी दी। थाना प्रभारी श्री मिश्र ने कहा प्राथमिक जांच में मृतक युवक के पास ही खून से सना हुआ एक बड़ा पत्थर पड़ा हुआ पाया गया है। चेहरा पूरी तरह कुचला हुआ है। युवक के गले में एक पीले कलर का गमछा मिला है। पूछताछ में युवक की पहचान विजयराघवगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जिजनौडी निवासी 35 वर्षीय सुरेंद्र भूमिया पिता जग्गू भूमिया के रूप में हुई है। उक्त मृतक गति दिवस ही अपनी पत्नी सहित दशहरा देखने के लिए रीठी के सिंघईया मोहल्ला स्थित अपनी ससुराल आया था। वह रात में दशहरा देखने के लिए निकला था जिसके बाद वापस घर लौटकर नहीं गया। युवक की हत्या किसने और किन कारणों से की फिलहाल इसका पता नहीं लगाया जा सका है। पुलिस के द्वारा मृतक का शव परीक्षण करते हुए हत्याकांड से जल्द पर्दा उठाने के प्रयास किया जा रहे हैं।