????ब्लैक डे???? भारत तिब्बत सहयोग मंच आज करेगा चीन का पुतला दहन, पंचशील समझौते को आज के ही दिन तोड़ा था चीन ने, सहयोग मंच मनाएगा काला दिवस, बड़ी संख्या में पहुंचेंगे लोग

Oplus_131072

????ब्लैक डे????

भारत तिब्बत सहयोग मंच आज करेगा चीन का पुतला दहन, पंचशील समझौते को आज के ही दिन तोड़ा था चीन ने, सहयोग मंच मनाएगा काला दिवस, बड़ी संख्या में पहुंचेंगे लोग

कटनी। भारत का विश्वास तोड़ते हुए पंचशील समझौते को 20 अक्टूबर 1962 की अर्धरात्रि में चीन के द्वारा भारत पर आक्रमण किया गया। उसके विरोध में भारत तिब्बत सहयोग मंच प्रतिवर्ष आज के दिन को ब्लैक डे के रूप में मनाता है। चीन ने आज के ही दिन हिंदी चीनी भाई-भाई के नारे की धज्जियां उड़ाकर रख दी थी। चीन के विश्वास घात की निंदा करते हुए आज भी भारत तिब्बत सहयोग मंच के द्वारा स्टेशन तिराहे में सभा एवं चीन का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

भारत तिब्बत सहयोग मंच के मध्य क्षेत्र संयोजक एवं पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार  ने बताया की समझौते को तोड़कर भारत के साथ आज के ही दिन विश्वास घात किए जाने के कारण भारत तिब्बत सहयोग मंच 20 अक्टूबर को प्रति वर्ष काला दिवस मनाता है। इसी क्रम में भारत तिब्बत सहयोग मंच जिला इकाई कटनी के द्वारा आज 20 अक्टूबर रविवार को दोपहर 3:00 बजे से बाबा ईश्वर शाह मार्केट के सामने स्टेशन चौराहे पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए चीन का पुतला दहन किया जाएगा। उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के अलावा देश भक्तों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।

????ब्लैक डे????
भारत तिब्बत सहयोग मंच आज करेगा चीन का पुतला दहन, पंचशील समझौते को आज के ही दिन तोड़ा था चीन ने, सहयोग मंच मनाएगा काला दिवस, बड़ी संख्या में पहुंचेंगे लोग

कटनी। भारत का विश्वास तोड़ते हुए पंचशील समझौते को 20 अक्टूबर 1962 की अर्धरात्रि में चीन के द्वारा भारत पर आक्रमण किया गया। उसके विरोध में भारत तिब्बत सहयोग मंच प्रतिवर्ष आज के दिन को ब्लैक डे के रूप में मनाता है। चीन ने आज के ही दिन हिंदी चीनी भाई-भाई के नारे की धज्जियां उड़ाकर रख दी थी। चीन के विश्वास घात की निंदा करते हुए आज भी भारत तिब्बत सहयोग मंच के द्वारा स्टेशन तिराहे में सभा एवं चीन का पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
भारत तिब्बत सहयोग मंच के मध्य क्षेत्र संयोजक एवं पूर्व विधायक गिरिराज किशोर पोद्दार ने बताया की समझौते को तोड़कर भारत के साथ आज के ही दिन विश्वास घात किए जाने के कारण भारत तिब्बत सहयोग मंच 20 अक्टूबर को प्रति वर्ष काला दिवस मनाता है। इसी क्रम में भारत तिब्बत सहयोग मंच जिला इकाई कटनी के द्वारा आज 20 अक्टूबर रविवार को दोपहर 3:00 बजे से बाबा ईश्वर शाह मार्केट के सामने स्टेशन चौराहे पर जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए चीन का पुतला दहन किया जाएगा। उन्होंने संगठन के सभी पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के अलावा देश भक्तों से कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।

Recent Post

माधवनगर के बड़े बुकी तक पहुंच रही पुलिस की जांच, 20 हजार मासिक वेतन पर युवकों को रखा, लगवाते थे करोड़ों का IPL सट्टा, 8 में से 6आरोपी कटनी के, लाखों रुपये का हिसाब, बैंक खातों, मोबाइल, लैपटॉप बरामद

कटनी बना ठगों का गढ़, सोने की मोहरों का जाल बिछाकर की जा रही ठगी, अब मुरैना के व्यापारी को ट्रांसपोर्टर नगर बाइपास के समीप जंगल में बनाया शिकार, एक माह में एक बाद एक तीन वारदातों से खलबली, पुलिस खाली हाथ

कृषि में वैज्ञानिक तरीके अपनाकर बढ़ायें लाभ, कलेक्टर श्री यादव ने किसानों से नरवाई न जलाने की अपील, पिपरौंध के कृषि विज्ञान केन्द्र मे आयोजित जिला स्तरीय कृषि मेला में किसानों को किया संबोधित