????बड़ी खबर???? आशिक ने महबूबा के पिता को मारी गोली, रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम इमलाज में हुई घटना, पांव में गोली लगने से हुआ घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

Oplus_131072

????बड़ी खबर????

आशिक ने महबूबा के पिता को मारी गोली, रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम इमलाज में हुई घटना, पांव में गोली लगने से हुआ घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

Oplus_131072

कटनी। जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलाज गांव में आज गुरुवार 14 नवंबर की सुबह लगभग 10:15 बजे एक युवक ने एक प्रौढ़ को गोली मार दी। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी थी। गोलीकांड में लगभग 40 वर्षीय रघुवीर सोनी पिता राजाराम सोनी के पैर में गोली लगी है। बताया जाता है कि गोलीकांड प्रेम संबंधों के कारण हुआ है।

स्थानीय सूत्रों के मुताबिक रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इमलाज निवासी शिवम मिश्रा नामक युवक रघुवीर सोनी की पुत्री के प्यार में पागल है। सुबह रघुवीर सोनी ने जब इसी बात को लेकर शिवम मिश्रा को समझाने और हिदायत देने का प्रयास किया तो इसी बीच दोनों के बीच कहा सुनी होनी शुरू हो गई। आवेश में आकर शिवम मिश्रा नामक युवक ने अपनी प्रेमिका के पिता रघुवीर सोनी के ऊपर गोली चला दी। बताया जाता है कि रघुवीर के पैर में गोली लगी है। घटना के बाद गोली चलाने वाला युवक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भिजवाते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

????बड़ी खबर????
आशिक ने महबूबा के पिता को मारी गोली, रीठी थाना क्षेत्र के ग्राम इमलाज में हुई घटना, पांव में गोली लगने से हुआ घायल, मौके पर पहुंची पुलिस

कटनी। जिले के रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत इमलाज गांव में आज गुरुवार 14 नवंबर की सुबह लगभग 10:15 बजे एक युवक ने एक प्रौढ़ को गोली मार दी। खबर लिखे जाने तक घटनास्थल पर पुलिस पहुंच चुकी थी। गोलीकांड में लगभग 40 वर्षीय रघुवीर सोनी पिता राजाराम सोनी के पैर में गोली लगी है। बताया जाता है कि गोलीकांड प्रेम संबंधों के कारण हुआ है।
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक रीठी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम इमलाज निवासी शिवम मिश्रा नामक युवक रघुवीर सोनी की पुत्री के प्यार में पागल है। सुबह रघुवीर सोनी ने जब इसी बात को लेकर शिवम मिश्रा को समझाने और हिदायत देने का प्रयास किया तो इसी बीच दोनों के बीच कहा सुनी होनी शुरू हो गई। आवेश में आकर शिवम मिश्रा नामक युवक ने अपनी प्रेमिका के पिता रघुवीर सोनी के ऊपर गोली चला दी। बताया जाता है कि रघुवीर के पैर में गोली लगी है। घटना के बाद गोली चलाने वाला युवक फरार बताया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर घायल को अस्पताल भिजवाते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रारंभ कर दी है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post