????संस्कार????
आज के दिन मेरा माथा सुना है, टीका तो लगा दो बहन, अपनी अधीनस्थ महिला कर्मी से कुठला थाना प्रभारी ने भाई दूज पर लगवाया टीका, चरण वंदनाकर लिया बहन का आशीर्वाद, पेश की अनोखी मिसाल

कटनी। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उचित व्यवहार न करने की खबरें तो आए दिन सामने आती रहती हैं, लेकिन गत संध्या भाई दूज के पावन अवसर पर कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने अपने थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सविता तिवारी से तिलक लगवा कर अधिकारी और कर्मचारियों के बीच बेहतरीन सामंजस्य की एक अनोखी मिसाल पेश की।
खुशी का न रहा ठिकाना
कानून व्यवस्था की कमान संभालते देर शाम जब कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे को यह ख्याल आया कि आज तो भाई दूज है और आज के दिन कार्यों की अधिकता के कारण वे अपनी बहन के पास नहीं जा सके। तो फिर क्या था वे तत्काल अपने थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सविता तिवारी के पास पहुंचे और बोले आज भाई दूज है, आज के दिन मेरा माथा सुना है, एक तिलक तो लगा दो बहन। अपने थाने के इंचार्ज अधिकारी से यह बात सुनकर प्रधानारक्षक श्रीमती तिवारी की खुशी का ठिकाना ना रहा।
पूरे भाव से लगाया तिलक
थाना प्रभारी श्री चौबे के आग्रह पर बिना समय गवाए तत्काल प्रधान आरक्षक श्रीमती तिवारी तिलक वंदन करने के लिए सामग्री एकत्र करने में जुट गई। तुरंत उन्होंने पास की दुकान से सभी सामान खरीदा और पहुंच गई अपने थाना प्रभारी भाई को तिलक लगाने। फिर क्या था थाना प्रभारी श्री चौबे को सम्मान पूर्वक बिठाकर श्रीमती तिवारी ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ तिलक वंदन किया और कुठला थाना प्रभारी श्री चौबे ने अपनी अधीनस्थ प्रधान आरक्षक बहन श्रीमती तिवारी के चरण स्पर्श कर उन्हें भाई दूज का उपहार भेंट किया। थाने के अंदर एक अधिकारी और अधीनस्थ के बीच इस तरह के सामंजस्य और सम्मान को जिसने भी देखा वह तारीफ करने से पीछे नहीं हटा। प्रधान आरक्षक श्रीमती तिवारी ने कहा की अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को इस तरह सम्मान देने वाले अधिकारी काम ही होते हैं ऐसे अधिकारी समस्त स्टाफ के लिए और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं।
????संस्कार????
आज के दिन मेरा माथा सुना है, टीका तो लगा दो बहन, अपनी अधीनस्थ महिला कर्मी से कुठला थाना प्रभारी ने भाई दूज पर लगवाया टीका, चरण वंदनाकर लिया बहन का आशीर्वाद, पेश की अनोखी मिसाल
कटनी। अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उचित व्यवहार न करने की खबरें तो आए दिन सामने आती रहती हैं, लेकिन गत संध्या भाई दूज के पावन अवसर पर कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने अपने थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सविता तिवारी से तिलक लगवा कर अधिकारी और कर्मचारियों के बीच बेहतरीन सामंजस्य की एक अनोखी मिसाल पेश की।
खुशी का न रहा ठिकाना
कानून व्यवस्था की कमान संभालते देर शाम जब कुठला थाना प्रभारी अभिषेक चौबे को यह ख्याल आया कि आज तो भाई दूज है और आज के दिन कार्यों की अधिकता के कारण वे अपनी बहन के पास नहीं जा सके। तो फिर क्या था वे तत्काल अपने थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक सविता तिवारी के पास पहुंचे और बोले आज भाई दूज है, आज के दिन मेरा माथा सुना है, एक तिलक तो लगा दो बहन। अपने थाने के इंचार्ज अधिकारी से यह बात सुनकर प्रधानारक्षक श्रीमती तिवारी की खुशी का ठिकाना ना रहा।
पूरे भाव से लगाया तिलक
थाना प्रभारी श्री चौबे के आग्रह पर बिना समय गवाए तत्काल प्रधान आरक्षक श्रीमती तिवारी तिलक वंदन करने के लिए सामग्री एकत्र करने में जुट गई। तुरंत उन्होंने पास की दुकान से सभी सामान खरीदा और पहुंच गई अपने थाना प्रभारी भाई को तिलक लगाने। फिर क्या था थाना प्रभारी श्री चौबे को सम्मान पूर्वक बिठाकर श्रीमती तिवारी ने पूरे श्रद्धा भाव के साथ तिलक वंदन किया और कुठला थाना प्रभारी श्री चौबे ने अपनी अधीनस्थ प्रधान आरक्षक बहन श्रीमती तिवारी के चरण स्पर्श कर उन्हें भाई दूज का उपहार भेंट किया। थाने के अंदर एक अधिकारी और अधीनस्थ के बीच इस तरह के सामंजस्य और सम्मान को जिसने भी देखा वह तारीफ करने से पीछे नहीं हटा। प्रधान आरक्षक श्रीमती तिवारी ने कहा की अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को इस तरह सम्मान देने वाले अधिकारी काम ही होते हैं ऐसे अधिकारी समस्त स्टाफ के लिए और समाज के लिए प्रेरणा स्रोत होते हैं।