☀️किस्सा कुर्सी का☀️
हर दिन हो रहे उलट फेर, राजकुमार ने फिर भरी हुंकार, फिर पांच दावेदार आमने-सामने, कटनी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष बनने जारी है घमासान, पढ़ते रहें किस्सा कुर्सी का

कटनी(सुजीत सिंह)। समाज के सर्वोच्च पद को हासिल करने के लिए शुरू हुआ घमासान कल 27 दिसंबर से और अधिक गहरा हो जाएगा। जहां कल यह खबर आई थी कि 6 में से दो दावेदारों ने चुनाव न लड़ने की बात कह कर खुद को चुनाव प्रक्रिया से बाहर कर लिया है, वही आज 26 दिसंबर को एक बार फिर राजकुमार ननकानी ने खुलकर चुनाव में दावेदारी ठोक दी है। राजकुमार के खुलकर सामने आने के बाद फिर से पांच नाम चर्चा में आ गए हैं। कटनी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले दावेदार कल 27 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक नामांकन फॉर्म खरीदेंगे। इसके उपरांत 31 दिसंबर को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच में फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया संपन्न होगी। दोपहर 3 के बाद फॉर्म जमा नहीं किए जाएंगे। नामांकन फॉर्म का शुल्क चुनाव समिति के द्वारा 11000 रुपए का रखा गया है, जिसकी वापसी किसी की सूरत में नहीं है। नाम वापस लेने पर भी यह राशि वापस नहीं होगी। इस राशि को पंचायत के फंड में शामिल किया जाएगा जिससे आगे समाज के कार्य होंगे।
बाहरी को जगह नहीं
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष के लिए कुछ नियम चुनाव समिति के द्वारा निर्धारित किए गए हैं। नियमों के अनुसार शहर के पूर्व, पश्चिम और उत्तर में नगर निगम सीमा तक एवं दक्षिण में द्वारका सिटी तक के रहवासी दावेदार ही अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकेंगे। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार को निर्धारित सीमा के अंदर निवास करना आवश्यक है, भले ही उसके पास वहां निवास करने के दस्तावेज हो या फिर ना हो। यदि कोई ऐसा उम्मीदवार इस प्रक्रिया में हिस्सा लेता है, जिसके पास आईडी तो शहरी क्षेत्र की है, लेकिन वह निवास शहरी क्षेत्र के अलावा कहीं और करता है तो उसका नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा।
पांच में हो सकता है घमासान
कटनी सिंधी सेंट्रल पंचायत के अगले अध्यक्ष के तौर पर मोहनलाल बत्रा जो की वर्तमान अध्यक्ष भी है उनका नाम सबसे ऊपर आता है। दूसरा नाम राजकुमार ननकानी का है। आपको बता दें कि राजकुमार के चुनाव न लड़ने की चर्चा गत दिवस ही सामने आई थी लेकिन आज एक बार फिर राजकुमार ने खुले तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान प्रचार प्रसार करते हुए कर दिया है। राजकुमार वर्तमान में सिंधु सेवा समिति जो कि सिंधी समाज की एक प्रमुख संस्था है उसके अध्यक्ष भी हैं। समाज की एक प्रमुख संस्था का अध्यक्ष रहते हुए हुए वे अब समाज के सर्वोच्च पद को हासिल करने का ख्वाब सजाए बैठे हैं। इसके अलावा चंदू जदवानी भी दावेदार के रूप में चर्चा में है ये पूर्व में दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। गोविंद सचदेवा का नाम भी अध्यक्ष की कुर्सी पाने की दौड़ में शामिल है। ये भी समाज में मजबूत पकड़ रखते हैं। पांचवा नाम पूर्व पार्षद सुरेश रोचलानी का है। राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल लगातार अध्यक्ष के चुनाव को लेकर समाज के लोगों से संपर्क करते हुए सर्वे कर रहा है। चुनाव के लिए समाज के लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है। बेदाग छवि और सशक्त व्यक्तित्व की तरफ समाज ज्यादा झुकाव रखता है। हालांकि चुनाव में अभी समय है। आने वाले समय में ऊंट कब किस करवट बैठ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कटनी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के चुनाव को लेकर चल रही उठा पटक और चुनाव को लेकर दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों के विषय में आगे भी खबरें प्रकाशित होती रहेगी। पढ़ते रहें किस्सा कुर्सी का….
☀️किस्सा कुर्सी का☀️
हर दिन हो रहे उलट फेर, राजकुमार ने फिर भरी हुंकार, फिर पांच दावेदार आमने-सामने, कटनी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष बनने जारी है घमासान, पढ़ते रहें किस्सा कुर्सी का
कटनी(सुजीत सिंह)। समाज के सर्वोच्च पद को हासिल करने के लिए शुरू हुआ घमासान कल 27 दिसंबर से और अधिक गहरा हो जाएगा। जहां कल यह खबर आई थी कि 6 में से दो दावेदारों ने चुनाव न लड़ने की बात कह कर खुद को चुनाव प्रक्रिया से बाहर कर लिया है, वही आज 26 दिसंबर को एक बार फिर राजकुमार ननकानी ने खुलकर चुनाव में दावेदारी ठोक दी है। राजकुमार के खुलकर सामने आने के बाद फिर से पांच नाम चर्चा में आ गए हैं। कटनी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत चुनाव प्रक्रिया में हिस्सा लेने वाले दावेदार कल 27 दिसंबर से लेकर 29 दिसंबर तक नामांकन फॉर्म खरीदेंगे। इसके उपरांत 31 दिसंबर को दोपहर 12 से 3 बजे के बीच में फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया संपन्न होगी। दोपहर 3 के बाद फॉर्म जमा नहीं किए जाएंगे। नामांकन फॉर्म का शुल्क चुनाव समिति के द्वारा 11000 रुपए का रखा गया है, जिसकी वापसी किसी की सूरत में नहीं है। नाम वापस लेने पर भी यह राशि वापस नहीं होगी। इस राशि को पंचायत के फंड में शामिल किया जाएगा जिससे आगे समाज के कार्य होंगे।
बाहरी को जगह नहीं
पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत अध्यक्ष के लिए कुछ नियम चुनाव समिति के द्वारा निर्धारित किए गए हैं। नियमों के अनुसार शहर के पूर्व, पश्चिम और उत्तर में नगर निगम सीमा तक एवं दक्षिण में द्वारका सिटी तक के रहवासी दावेदार ही अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकेंगे। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवार को निर्धारित सीमा के अंदर निवास करना आवश्यक है, भले ही उसके पास वहां निवास करने के दस्तावेज हो या फिर ना हो। यदि कोई ऐसा उम्मीदवार इस प्रक्रिया में हिस्सा लेता है, जिसके पास आईडी तो शहरी क्षेत्र की है, लेकिन वह निवास शहरी क्षेत्र के अलावा कहीं और करता है तो उसका नामांकन निरस्त कर दिया जाएगा।
पांच में हो सकता है घमासान
कटनी सिंधी सेंट्रल पंचायत के अगले अध्यक्ष के तौर पर मोहनलाल बत्रा जो की वर्तमान अध्यक्ष भी है उनका नाम सबसे ऊपर आता है। दूसरा नाम राजकुमार ननकानी का है। आपको बता दें कि राजकुमार के चुनाव न लड़ने की चर्चा गत दिवस ही सामने आई थी लेकिन आज एक बार फिर राजकुमार ने खुले तौर पर चुनाव लड़ने का ऐलान प्रचार प्रसार करते हुए कर दिया है। राजकुमार वर्तमान में सिंधु सेवा समिति जो कि सिंधी समाज की एक प्रमुख संस्था है उसके अध्यक्ष भी हैं। समाज की एक प्रमुख संस्था का अध्यक्ष रहते हुए हुए वे अब समाज के सर्वोच्च पद को हासिल करने का ख्वाब सजाए बैठे हैं। इसके अलावा चंदू जदवानी भी दावेदार के रूप में चर्चा में है ये पूर्व में दवा विक्रेता संघ के अध्यक्ष रह चुके हैं। गोविंद सचदेवा का नाम भी अध्यक्ष की कुर्सी पाने की दौड़ में शामिल है। ये भी समाज में मजबूत पकड़ रखते हैं। पांचवा नाम पूर्व पार्षद सुरेश रोचलानी का है। राष्ट्र रक्षक न्यूज़ चैनल लगातार अध्यक्ष के चुनाव को लेकर समाज के लोगों से संपर्क करते हुए सर्वे कर रहा है। चुनाव के लिए समाज के लोगों में उत्सुकता बढ़ती जा रही है। बेदाग छवि और सशक्त व्यक्तित्व की तरफ समाज ज्यादा झुकाव रखता है। हालांकि चुनाव में अभी समय है। आने वाले समय में ऊंट कब किस करवट बैठ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता। कटनी पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के चुनाव को लेकर चल रही उठा पटक और चुनाव को लेकर दावेदारी कर रहे प्रत्याशियों के विषय में आगे भी खबरें प्रकाशित होती रहेगी। पढ़ते रहें किस्सा कुर्सी का….