☀️मानवता की मिसाल☀️ गली में 24 घंटे चौकन्ना रहने वाले शेरू को भी लगती है ठंड, शेरू की ठंड मिटाने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी कर रही अनोखा काम, निःशुल्क वितरण करा रही शेरू का बिछौना

☀️मानवता की मिसाल☀️

गली में 24 घंटे चौकन्ना रहने वाले शेरू को भी लगती है ठंड, शेरू की ठंड मिटाने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी कर रही अनोखा काम, निःशुल्क वितरण करा रही शेरू का बिछौना

Oplus_131072

कटनी। आपाधापी भरे इस युग में जहां एक इंसान दूसरे इंसान के दुख दर्द को नहीं समझता, वही कुछ ऐसे लोग भी मौजूद हैं जो हर किसी के दर्द में शरीक होकर, चाहे वह इंसान हो या फिर पशु, उसके दर्द को मिटाने का प्रयास करने के काम में हमेशा आगे नजर आते हैं। हमेशा कुछ इसी तरह के प्रयासों को करने के लिए विख्यात कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी ने कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए गली के उन चौकीदारों की ठंड मिटाने का बीड़ा उठाया है, जो कि बिना किसी शुल्क और बिना किसी स्वार्थ के हमारी गलियों की 24 सो घंटे रक्षा करते हैं। हम बात कर रहे हैं गली के उन स्ट्रीट डॉग शेरू की जो हमारे घरों और हमारे अपनों की बिना किसी स्वार्थ के सेवा करते हैं। लेकिन ठंड उन्हें भी लग सकती है। शायद इस तरफ हमारा कभी ध्यान जाता ही नहीं।

मानवता की मिसाल

कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी एक ऐसी समिति है जो कि हमेशा समाज सेवा के कार्य को करते हुए नए-नए आयाम स्थापित कर रही है। इस सोसाइटी से जुड़े युवाओं की सोच मानवता की अनोखी मिसाल के रूप में पहचानी जाती है। साल के 365 दिन कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य किसी न किसी तरह की मदद मुख पशु हो या फिर इंसान उनके लिए करते ही रहते हैं।

मुफ्त दे रहे बिछौना

हमारी गलियों में 24 घंटे निशुल्क सुरक्षा के लिए तैनात रहने वाले स्ट्रीट डॉग शेरू को भी ठंड लगती होगी यह बात शायद आपने कभी न सोची हो। ऐसे सभी स्ट्रीट डॉग को ठंड से बचाने और उनकी रक्षा करने के लिए कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा शेरू का बिछौना वितरित कराया जा रहा है। समिति के सदस्यों का साफ कहना है कि जिस भी पशु प्रेमी को इस बिछौने की आवश्यकता हो और वह अपने घर के बाहर बिछौना रखना चाहता हो। तो वह अपनी जानकारी देते हुए हमारी संस्था से यह बिछौना बिना किसी शुल्क के ले जा सकता है। बिछौना अगर आप को चाहिए तो तत्काल 9329666512 नंबर या फिर 9131754076 पर फोन करें।

हर साल वितरित होता है बिछौना

यह कोई पहला अवसर नहीं है जब स्ट्रीट डॉग्स की ठंड मिटाने के लिए कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा इस तरह का बिछौना निशुल्क वितरित किया जा रहा हो। यह प्रयास पिछले कई वर्षों से लगातार समिति के सदस्य करते चले आ रहे हैं। और उनका कहना है कि आगे भी इसी तरह की सेवा वे करते रहेंगे।

☀️मानवता की मिसाल☀️
गली में 24 घंटे चौकन्ना रहने वाले शेरू को भी लगती है ठंड, शेरू की ठंड मिटाने कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी कर रही अनोखा काम, निःशुल्क वितरण करा रही शेरू का बिछौना

कटनी। आपाधापी भरे इस युग में जहां एक इंसान दूसरे इंसान के दुख दर्द को नहीं समझता, वही कुछ ऐसे लोग भी मौजूद हैं जो हर किसी के दर्द में शरीक होकर, चाहे वह इंसान हो या फिर पशु, उसके दर्द को मिटाने का प्रयास करने के काम में हमेशा आगे नजर आते हैं। हमेशा कुछ इसी तरह के प्रयासों को करने के लिए विख्यात कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी ने कड़कड़ाती ठंड को देखते हुए गली के उन चौकीदारों की ठंड मिटाने का बीड़ा उठाया है, जो कि बिना किसी शुल्क और बिना किसी स्वार्थ के हमारी गलियों की 24 सो घंटे रक्षा करते हैं। हम बात कर रहे हैं गली के उन स्ट्रीट डॉग शेरू की जो हमारे घरों और हमारे अपनों की बिना किसी स्वार्थ के सेवा करते हैं। लेकिन ठंड उन्हें भी लग सकती है। शायद इस तरफ हमारा कभी ध्यान जाता ही नहीं।
मानवता की मिसाल
कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी एक ऐसी समिति है जो कि हमेशा समाज सेवा के कार्य को करते हुए नए-नए आयाम स्थापित कर रही है। इस सोसाइटी से जुड़े युवाओं की सोच मानवता की अनोखी मिसाल के रूप में पहचानी जाती है। साल के 365 दिन कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य किसी न किसी तरह की मदद मुख पशु हो या फिर इंसान उनके लिए करते ही रहते हैं।
मुफ्त दे रहे बिछौना
हमारी गलियों में 24 घंटे निशुल्क सुरक्षा के लिए तैनात रहने वाले स्ट्रीट डॉग शेरू को भी ठंड लगती होगी यह बात शायद आपने कभी न सोची हो। ऐसे सभी स्ट्रीट डॉग को ठंड से बचाने और उनकी रक्षा करने के लिए कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा शेरू का बिछौना वितरित कराया जा रहा है। समिति के सदस्यों का साफ कहना है कि जिस भी पशु प्रेमी को इस बिछौने की आवश्यकता हो और वह अपने घर के बाहर बिछौना रखना चाहता हो। तो वह अपनी जानकारी देते हुए हमारी संस्था से यह बिछौना बिना किसी शुल्क के ले जा सकता है। बिछौना अगर आप को चाहिए तो तत्काल 9329666512 नंबर या फिर 9131754076 पर फोन करें।
हर साल वितरित होता है बिछौना
यह कोई पहला अवसर नहीं है जब स्ट्रीट डॉग्स की ठंड मिटाने के लिए कटनी ब्लड डोनर एंड वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा इस तरह का बिछौना निशुल्क वितरित किया जा रहा हो। यह प्रयास पिछले कई वर्षों से लगातार समिति के सदस्य करते चले आ रहे हैं। और उनका कहना है कि आगे भी इसी तरह की सेवा वे करते रहेंगे।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी