अपने ही घर में जिंदा जला युवक, खेत में थे परिजन, गांव में छाया मातम, बरही के ग्राम जगुआ की घटना

अपने ही घर में जिंदा जला युवक, खेत में थे परिजन, गांव में छाया मातम, बरही के ग्राम जगुआ की घटना

कटनी। जिले के बरही थाना क्षेत्र के ग्राम जगुआ में शनिवार को घर में अचानक आग लगने से एक व्यक्ति जिंदा जल गया। इस घटना के कारण पूरे गांव में मातम छा गया। जानकारी के अनुसार ग्राम जगुआ निवासी 37 वर्षीय बृजभान सिंह अपने ही घर में जिंदा जल गए। घटना की जानकारी मिलते ही खितौली चौकी प्रभारी पुलिस बल लेकर मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर बरही अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक के भाई मंगल सिंह ने बताया कि घर के सभी सदस्य खेत में पानी देने गए थे। बृजभान सिंह खेत से लौटकर घर खाना खाने आए थे। अचानक घर में आग लग गई और वे जिंदा जल गए। घर का छप्पर भी आग की चपेट में आ गया था। आग बुझाने के दौरान बृजभान मलबे में दब गए थे, जिन्हें बाहर निकालकर तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।
शुरू हुई मामले की जांच
नायब तहसीलदार पीके वर्मा ने कहा कि अज्ञात कारणों से घर में आग लगी, जिससे युवक की मौत हुई। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए जा रहे हैं। पुलिस और प्रशासन ने मृतक के परिवार को शासन की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि के लिए आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है। घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। ग्रामीणों और परिवारजनों में दुःख की लहर है। पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कर रही है और आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post