गुणवत्ता के साथ शाला भवन का शेष निर्माण कार्य करें शीघ्र पूर्ण : मेयर श्रीमती सूरी, महापौर ने शासकीय निषाद स्कूल में निर्माणाधीन शाला भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश

कटनी। नगर के शासकीय स्कूलों के अध्ययनरत छात्रों को स्कूलों के माध्यम से पठन पाठन की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निगम प्रशाशन द्वारा शिक्षा उपकर की राशि से स्कूलों के उन्नयन सहित विकास कार्य कराए जाकर छात्रों को गुणवत्तायुक्त सुविधाएं प्रदान की जा रही है।
इसी क्रम में वेंकट वार्ड स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, निषाद स्कूल में शिक्षा उपकर की राशि से नगर निगम द्वारा 90 लाख रुपए की लागत से निर्माणाधीन शाला भवन में कराए जा रहे विकास कार्यों का शनिवार को महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी द्वारा औचक निरीक्षण किया गया।
इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य श्रीमति बीना बैनर्जी, जय नारायण निषाद, सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी सहित निगम के उपयंत्री सुनील सिंह, शैलेन्द्र प्यासी स्कूल प्राचार्य श्री द्विवेदी सहित शाला के अन्य स्टाफ की मौजूदगी रही।
महापौर श्रीमती सूरी ने निर्माणाधीन जी प्लस वन स्ट्रक्चर के सभी आठ कक्षों, छात्रों हेतु पृथक पृथक टॉयलेट सहित वहां छात्रों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं का बारीकी से निरीक्षण कर शेष कार्य को गुणवत्ता के साथ तय समयसीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने छात्रों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए खिड़कियों में मच्छर जालियों की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान निषाद स्कूल में अध्ययनरत छात्र नवीन सिंह द्वारा 89 प्रतिशत अंक से पास होने पर सरकार द्वारा एक्टिवा गाड़ी प्रदान किए जाने पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी एवं उपस्थित मेयर इन काउंसिल सदस्यों द्वारा शुभकामना देते हुए नवीन के उज्जवल भविष्य की कामना की।