मां ने डांटा तो बालक और बालिका घर छोड़कर भागे, स्लीमनाबाद और माधवनगर पुलिस ने बालक और बालिका की तलाश में दिखाई तत्परता, सुरक्षित तलाश कर पहुंचा या घर, परिजनों के चेहरे खिले

कटनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा बालक, बालिकाओं की दस्तयाबी के लिए विशेष अभियान ”ऑपरेशन मुस्कान” संचालित किया जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में स्लीमनाबाद एवं माधव नगर पुलिस ने गुमशुदा बालक बालिकाओं को सुरक्षित तलाश कर उन्हें घर पहुंचाने में सफलता प्राप्त की है।
अभियान के तहत थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया के नेतृत्व में लापता बालिका को मुहास से सकुशल दस्तयाब किया गया है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर बालिका को सकुशल दस्तयाब कर स्लीमनाबाद लाकर परिजनों के सुपुर्द किया। पूछताछ में बालिका की मां ने बताया कि डांटने की वजह से बालिका घर से बिना बताए चली गयी थी। बालिका को पुनः अपने बीच पाकर परिवारजनों में हर्ष व्याप्त है। अभियान में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक अखलेश दाहिया, उनि संतोष बड़गैया, प्रधान आरक्षक अनिल विश्वकर्मा, म.आर नेहा भट्ट, सै. जगदीश यादव की अहम भूमिका रही।
माधव नगर पुलिस को भी मिली सफलता
माधवनगर पुलिस ने एक 17 वर्षीय अपहृत नाबालिक बालक को महज 8 दिन के भीतर सुरक्षित दस्तयाब कर लिया है। थाना प्रभारी उप निरीक्षक रूपेंद्र राजपूत के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिल्ली से बालक को सुरक्षित दस्तयाब किया है। लगभग 8 दिन पहले माधवनगर निवासी 17 वर्षीय बालक जब घर पर था तब उसकी माँ ने उसे अधिक मोबाईल चलाने पर डांट दिया था। जिससे नाराज होकर बालक घर से निकल गया। नाबालिक के घर से बिना बताये चले जाने की रिपोर्ट उसके पिता ने थाने में दर्ज करायी। शिकायत के बाद पुलिस निरंतर कटनी एवं सीमावर्ती जिलो के साथ अन्य प्रदेशों में भी लगातार बालक की तलाश कर रही थी। अपहृत बालक को टेक्निकल साक्ष्य के आधार पर सउनि राजेश बागरी ने प्रधान आरक्षक अजित सिंह, आरक्षक विनोद विश्वकर्मा के साथ मिलकर दिल्ली से दस्तयाब किया। प्रारंभिक कार्यवाही के बाद पुलिस ने अपहृत बालक को उसके पिता के सुपुर्द कर दिया है। बालक को सुरक्षित पाकर उसके परिजनो के चेहरे पर राहत और खुसी लौट आई। बालक के पिता ने पुलिस के प्रयासो की सराहना करते हुए उनका आभार व्यक्त किया।
