क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाने विजयराघवगढ़ पुलिस ने किया पैदल मार्च, लापरवाह वाहन चालकों पर की कार्यवाही

क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाने विजयराघवगढ़ पुलिस ने किया पैदल मार्च, लापरवाह वाहन चालकों पर की कार्यवाही

Oplus_131072

कटनी। अभिजीत कुमार रंजन पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देश पर डॉ संतोष कुमार डेहरिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कटनी एवं वीरेंद्र धार्वे एसडीओपी विजयराघवगढ़ के मार्गदर्शन में विजयराघवगढ़ पुलिस ने अगामी त्योहारों को देखते हुए चाकचौबंद व्यवस्था  के लिए पैदल मार्च निकाला। नगर के प्रमुख मार्ग पर लापरवाही पूर्वक खडे वाहनो पर चालानी कार्यवाही की गयी। विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने पुलिस बल के साथ नगर का पैदल मार्च करते हुए लापरवाह वाहनो पर चालानी कार्यवाही की। थाना प्रभारी रितेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी तथा एसडीओपी के मार्गदर्शन पर अगामी त्योहारों को लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए नगर की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने का कार्य किया जा रहा है, ताकि कोई घटना दुर्घटना घटित न हो तथा आम आदमी सुरक्षापूर्वक आवागमन कर सके। त्योहार पर कोई घटना दुर्घटना न हो।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली