उज्जवल ने किया कटनी को गौरवान्वित, खजुराहो महोत्सव में मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, कलाकृति गुहार के लिए मिला पुरस्कार

उज्जवल ने किया कटनी को गौरवान्वित, खजुराहो महोत्सव में मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, कलाकृति गुहार के लिए मिला पुरस्कार

Oplus_131072

कटनी। खजुराहो नृत्य महोत्सव के दौरान कटनी के उपनगरीय क्षेत्र एन के जे निवासी उज्ज्वल ओझा को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा देवकृष्ण जटाशंकर जोशी राज्य स्तरीय पुरस्कार व 51हजार रुपए की राशि से सम्मानित किया गया। उन्हें ये पुरस्कार मध्यप्रदेश राज्य रूपंकर कला पुरस्कार एवं प्रदर्शनी 2025 में उनकी कलाकृति गुहार के लिए दिया गया है।

उज्ज्वल एन के जे निवासी केवल व्यवसायिक अंजनी ओझा के सुपुत्र है। उज्ज्वल ने प्रारंभिक शिक्षा कटनी से करने के बाद जबलपुर के गवर्नमेंट फाइन आर्ट कॉलेज से मास्टर ऑफ फाइन आर्ट की डिग्री हासिल की है।

Recent Post

🌟सन्नाटा क्यों है भाई🌟 हेमंत काल में क्यों लगा कटनी भाजपा को सन्नाटा फीवर, तो क्या भाई साहब की विदाई का लगा सदमा, न बांटी मिठाई न आतिशबाजी और न आया शुभकामना संदेश, तो क्यों मुंह फुलाए घूम रहे भैया…

🌟सहूलियत वाला पुल🌟 20 गांव के लोगों को जल्द मिलेगी 18 किलोमीटर का चक्कर लगाने से मुक्ति, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रयासों से ग्राम बिछिया से झलवारा स्टेशन मार्ग पर नहर के ऊपर जल्द होगा पुल निर्माण