400 से अधिक ऑटो एवं ई-रिक्शा में यातायात पुलिस ने चिपकाए जागरूकता पोस्टर, जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में चला अभियान

400 से अधिक ऑटो एवं ई-रिक्शा में यातायात पुलिस ने चिपकाए जागरूकता पोस्टर, जिले के अलग अलग थाना क्षेत्रों में चला अभियान

कटनी। पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशानुसार 15 से 30 जुलाई तक चलाए जा रहे नशा मुक्ति अभियान “नशे से दूरी है जरूरी” के अंतर्गत आज 24 जुलाई को कटनी जिले में पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के नेतृत्व में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं एसडीओपीगण के मार्गदर्शन में विभिन्न थाना क्षेत्रों में जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।
इसी क्रम में यातायात थाना द्वारा जनजागरूकता अभियान थाना यातायात प्रभारी राहुल पाण्डेय के नेतृत्व में यातायात स्टाफ द्वारा शहर के प्रमुख स्थानों जैसे बरही नाका, मुड़वारा रेलवे स्टेशन, मिशन चौक, थाना तिराहा, सुभाष चौक, चांडक चौक आदि पर 400 से अधिक ऑटो, ई-रिक्शा में “नशे से दूरी है जरूरी” स्लोगन वाले स्टीकर, पोस्टर चस्पा किए गए एवं चालकों को नशा न करने की समझाइश दी गई।
कैमोर पुलिस द्वारा शपथ कार्यक्रम थाना कैमोर में द्वारा ग्राम रक्षा समिति के सदस्यों को थाने के प्रांगण में एकत्रित कर नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। स्लीमनाबाद पुलिस के द्वारा ग्राम तेवरी में जनजागरूकता कार्यक्रम ग्राम तेवरी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में लगभग 80 से 100 ग्रामीणों को नशा न करने की शपथ दिलाई गई एवं नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराया गया। बहोरीबंद में विद्यालय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र शर्मा द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बचैया में आयोजित कार्यक्रम में 300 से अधिक विद्यार्थी, शिक्षकगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे। सभी को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई। विजयराघवगढ़ में कॉलेज छात्रों के बीच अभियान चलाया गया। विजयराघवगढ़ पुलिस द्वारा शासकीय महाविद्यालय विजयराघवगढ़ में नशा मुक्ति अभियान के तहत विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने हेतु प्रेरित किया गया एवं जागरूकता सत्र आयोजित किया गया।
समस्त कार्यक्रमों का उद्देश्य युवाओं एवं समाज के सभी वर्गों को नशे के दुष्परिणामों से अवगत कराकर उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

महापौर एवं निगमायुक्त ने नगर के विभिन्न बैंक प्रतिनिधियों के साथ की बैठक, सीएसआर मद से नगर के पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन हेतु सहयोग प्रदान करने बैंक प्रतिनिधियों ने दी सहर्ष स्वीकृति

🌟नशे से दूरी है ज़रूरी🌟 नशा मुक्ति के लिए जागरूकता लाने जिले भर में पुलिस ने किए कार्यक्रम, बड़वारा, उमरियापान, स्लिमाबाद, बहोरीबंद, कोतवाली सहित अन्य थाना क्षेत्रों में हुए आयोजन, लोगों को नशे से दूर रहने दिलाई गई शपथ