रीठी में स्कूली छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

Oplus_16777216

रीठी में स्कूली छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने वाले तीन युवक गिरफ्तार, पुलिस ने भेजा जेल

कटनी। रीठी थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहां तीन युवकों द्वारा स्कूली छात्राओं के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्हें परेशान किया जा रहा था। मामले की गंभीरता को देखते हुए रीठी पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना रीठी थाना अंतर्गत एक शासकीय स्कूल के पास की बताई जा रही है। रोज़ की तरह कुछ स्कूली छात्राएं विद्यालय जा रही थीं, तभी तीन युवक जो अक्सर उसी रास्ते में मंडराते रहते थे। उन्होंने छात्राओं के साथ अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया और छींटाकशी करने लगे। छात्राओं ने इस घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी, जिसके बाद परिजनों ने रीठी थाना पहुँचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही रीठी थाना प्रभारी ने इस मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत एक टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस की त्वरित कार्यवाही के तहत कुछ ही घंटों में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीनों आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद तीनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। रीठी थाना प्रभारी राखी पांडे ने बताया कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इस प्रकार की घटनाओं को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने अभिभावकों और आम जनता से अपील की है कि यदि किसी भी प्रकार की अभद्रता या उत्पीड़न की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, ताकि समय रहते कठोर कार्यवाही की जा सके।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post