स्लीमनाबाद में लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम का दूसरा आयोजन आज, जनता के बीच पहुंच कर कलेक्टर श्री यादव जानेंगे समस्याएं

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव द्वारा जनता के बीच पहुंच कर, उनसे जनसंवाद कर, शिकायतों और उनकी स्थानीय समस्याओं को जानने की अभिनव और संवेदनशील पहल के अंतर्गत लोक सुनवाई सह जनसुनवाई कार्यक्रम का दूसरा आयोजन बुधवार 12 मार्च को शाम 4 बजे से बहोरीबंद जनपद पंचायत के स्लीमनाबाद में आयोजित होगा।
लोक सुनवाई का ज़िले का पहला कार्यक्रम गुरुवार 6 मार्च को ग्राम पंचायत कन्हवारा में आयोजित किया गया था। जहां कलेक्टर श्री यादव स्वयं मौजूद रहकर, 86 लोगों से रू-ब-रू होकर अधिकारियों को समस्याओं के निराकरण हेतु आवश्यक दिश – निर्देश दिये थे। जिले के अलग-अलग स्थानों में कुल 13 लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम होंगे।
जिले के विभिन्न स्थानों में आयोजित होने वाले लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह होगी कि इस अभिनव पहल के प्रणेता एवं सूत्रधार कलेक्टर श्री यादव सहित सभी महकमों के जिला अधिकारी,एसडीएम, एसडीओपी और संबंधित तहसील और विकासखंड स्तरीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहेंगे। इसके लिए कलेक्टर श्री यादव ने सभी की उपस्थिति के लिए विधिवत निर्देश भी जारी कर दिया है।
लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम की तिथियां एवं स्थान
दूसरी लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन बहोरीबंद जनपद पंचायत के स्लीमनाबाद में बुधवार 12 मार्च को आयोजित होगा। इसी प्रकार गुरूवार 20 मार्च को बडवारा के विलायतकला, बुधवार 26 मार्च को विजयराघवगढ़ के भैसवाही में, गुरुवार 3 अप्रैल को ढीमरखेड़ा के खम्हरिया में, बुधवार 9 अप्रैल को रीठी विकासखंड के ग्राम पंचायत बड़गांव में, गुरुवार 17 अप्रैल को कटनी विकासखंड के ग्राम पंचायत पहाड़ी में और गुरुवार 24 अप्रैल को बहोरीबंद विकासखंड के ग्राम पंचायत सिहुडी में लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन होगा।
इसके अलावा गुरुवार 1 मई को बडवारा विकासखंड के ग्राम पंचायत बरनमहगवां मे, गुरुवार 8 मई को विजयराघवगढ़ के ग्राम पंचायत कारीतलाई में, गुरुवार 15 मई को ढीमरखेड़ा विकासखंड के ग्राम पंचायत अंतर्वेद में तथा गुरुवार 22 मई को विकासखंड रीठी के ग्राम पंचायत मुहास में और गुरुवार 28 मई को विकासखंड कटनी के ग्राम पंचायत हीरापुर कौड़िया में लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम होगा। लोक सुनवाई सह जनसंवाद कार्यक्रम के सभी आयोजन शाम 4 बजे से निर्धारित तिथि और स्थान पर होगा।
