कच्ची सड़क में शराब की बोरियां लिए खड़ा था बदमाश, बड़वारा पुलिस ने की कार्रवाई, 63 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

कच्ची सड़क में शराब की बोरियां लिए खड़ा था बदमाश, बड़वारा पुलिस ने की कार्रवाई, 63 लीटर अवैध शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा अवैध शराब परिवहन के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं डीएसपी. हेडक्वाटर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में अवैध शराब परिवहन करने वालो के विरूद्ध मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया है। इसी दौरान 15 अक्टूबर 2025 को प्रआर. पवनराज को भ्रमण के दौरान मुखबिर ने सूचना दी कि ग्राम सलैया कच्ची सड़क मार्ग मे एक व्यक्ति 4 प्लास्टिक की बोरियों मे काफी मात्रा में शराब बेचने की नियत से रखे हुये खडा है। मुखबिर द्वारा बताये हुये हुलिया का एक व्यक्ति 4 प्लास्टिक की बोरियां रखे हुए दिखाई दिया जो की वाहन का इंतजार कर रहा था। वह पुलिस को देखकर घबराकर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे स्टाफ एवं गवाहों की मदद से घेरा बंदी कर पकडा गया। पकड़े गए लालबहादुर पिता हरभजन राय उम्र 38 साल निवासी ग्राम सलैया थाना बड़वारा जिला कटनी के पास मिली 2 बोरियों के अन्दर 100, 100 पाव देशी प्लेन शराब, 1 बोरी में 100 पाव देशी मसाला शराब एवं 1 बोरी में 50 पाव देशी प्लेन शराब रखी पाई गई। आरोपी के कब्जे से कुल 63 लीटर देशी प्लेन एवं लाल मसाला शराब कीमती करीबन 35000 रूपये की जप्त कर धारा 34(2) आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि.कृष्ण कुमार पटेल, सउनि महेश प्रताप सिंह, प्रआर. पवनराज, प्रआर वीरेन्द्र चढ़ार, आर. गौरीशंकर राजपूत, आर संतोष यादव, आर. शिवप्रकाश तिवारी, आर बृजलाल प्रजापति एवं आर रवि कुमार कोरी की विशेष भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟गगन हत्याकांड🌟 गगन की हत्या कराने और आरोपियों को भगाने में नीरज उर्फ नीरू (मैडम) ने रची थी साजिश, हत्या का षड्यंत्र रचने वाले आरोपी को माधव नगर पुलिस ने दबोचा, बीते दिनों हत्याकांड से मची थी खलबली