चैत्र नवरात्रि, जवारा विसर्जन एवं रमजान शरीफ को लेकर कुठला थाने में हुई शांति समिति की बैठक, शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने थाना प्रभारी ने की अपील

कटनी। आगामी त्योहारों के दौरान थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से आज कुठला थाना परिसर में थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र के द्वारा शांति समिति बैठक आयोजित की गई।
बैठक के संबंध में जानकारी देते हुए कुठला थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्र ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के द्वारा थाना क्षेत्र में पर्व के दौरान शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाने के निर्देश प्रदान किए गए हैं। प्राप्त निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया, नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में कुठला थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में दोनों ही धर्म के गणमान्य जनों को आमंत्रित कर उन्हें पर्व के दौरान सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के लिए कहा गया।