महापौर की अध्यक्षता में हुई मेयर-इन-काउंसिल की बैठक, प्रस्तुत प्रस्तावों पर अनुशंसा प्रदान कर स्वीकृति के लिए परिषद बैठक के समक्ष रखे जाने का सर्वसम्मति से लिया गया निर्णय
कटनी। महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर पालिक निगम कार्यालय में आयोजित मेयर इन काउंसिल की बैठक में महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा उपरांत अनुशंसा प्रदान करते हुए प्रस्तुत प्रस्तावों को परिषद बैठक के समक्ष स्वीकृति हेतु रखने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। बैठक में मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुरेन्द्र गुप्ता, सुभाष शिब्बू साहू, जयनारायण निषाद, गोविंद चावला, श्रीमती बीना संजू बैनर्जी, सुमन राजू माखीजा, तुलसा गुलाब बेन, सहित निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार एवं अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में जी.एस.टी. 2.0 रिफार्म के समर्थन एवं धन्यवाद के प्रस्तुत प्रस्ताव पर सहायक लेखापाल श्रीकांत तिवारी द्वारा बताया गया कि हाल ही में केंद्र सरकार के नेतृत्व में वस्तु एवं सेवा कर जी.एस.टी की दरों में ऐतिहासिक बदलाव कर आमजन, व्यापारियों, एवं उद्योगों को बड़ी राहत प्रदान की गई है। इस जनहितैषी निर्णय ने देश को एक राष्ट्र एक कर एक बाजार की दिशा में सशक्त रूप से आगे बढ़ाया है। पारदर्शी और सरल कर प्रणाली से आर्थिक गतिविधियों में तीव्रता आई है तथा इससे राज्यों और नगरीय निकायों के राजस्व में बढ़ोतरी होगी। इस संकल्प में मध्य प्रदेश के नगर निकायों की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। नगरीय निकाय न केवल नागरिक सुविधाओं के संवाहक हैं बल्कि लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने वाले अग्रिम स्तंभ भी हैं। प्रस्तुत प्रस्ताव पर उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा एक समृद्ध, स्थिर और उत्तरदायी भारत के निर्माण के लिए एकजुट होकर इन ऐतिहासिक कार्य का समर्थन करते हुए वस्तु एवं सेवा कर की दरों में ऐतिहासिक कमी हेतु प्रधानमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित कर एकमतेन होकर प्रस्ताव की अनुशंसा की गई तथा स्वीकृति हेतु निगम परिषद की बैठक के समक्ष रखे जाने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया। वहीं बैठक में प्रस्तुत प्रस्ताव कमांक 2 आत्मनिर्भर भारत संकल्प के संबंध में राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक एवं सिटी मिशन मैनेजर ने बताया कि शासन निर्देशानुसार भारत सरकार की डे एन यू एल एम योजनान्तर्गत महिला स्व-सहायता समूहों का गठन कर महिला सशक्तिकरण को बढावा दिया जा रहा है। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जैसे खादी वस्त्र का निर्माण एवं विक्रय, आर्टिफिसियल ज्वैलरी निर्माण, आचार पापड़, बरी निर्माण एवं विक्रय, मसाले निर्माण पैकिंग एवं विक्रय, बास के बर्तन निर्माण विक्रय आदि कार्यों से जोडकर स्वदेशी अपनाने एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है, स्वदेशी उत्पादों के प्रयोग से न केवल देश की अर्थव्यवस्था को बल मिलता बल्कि स्थानीय उद्योगों, कारीगरों और उद्यमियों को भी प्रोत्साहन प्राप्त होता है जिससे आत्मनिर्भर निकाय की दशा में महत्वपूर्ण सहायक सिद्ध होगा। बैठक में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने, तथा स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने के प्रस्तुत उक्त महत्वपूर्ण प्रस्ताव का भी सभी सदस्यों द्वारा अनुमोदन करते हुए स्वीकृति हेतु परिषद के समक्ष प्रस्तुत करनें का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।
बैठक के दौरान महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी की अनुमति से नगर की सुगम आवागमन हेतु विभिन्न मार्गो के गढडों की फिलिंग, आगामी शीत ऋतु हेतु अलाव व्यवस्था, अधोसंरचा सहित विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यो, सफाई व्यवस्था, सीवर लाईन विस्तार उपरांत सड़कों के रेस्टोरेशन कार्य सहित स्वसहायता समूहों की जानकारी, आवारा मवेशियों के विचरण पर नियंत्रण सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। जिसपर निगमायुक्त सुश्री तपस्या परिहार द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियों को इन विषयों पर त्वरित कार्यवाही करनें हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर पाठक, स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी, सहायक लेखापाल श्रीकांत तिवारी, सिटी मैनेजर एनयूएलएम यश रजक, निगम सचिव पारसनाथ प्रजापति, गिरिराज पाठक सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
