नगर की ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट हेतु भोपाल से पहुंची टीम के सदस्यों को दी गई विदाई, महापौर एवं निगमायुक्त ने सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर की उज्जवल भविष्य की कामना

नगर की ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट हेतु भोपाल से पहुंची टीम के सदस्यों को दी गई विदाई, महापौर एवं निगमायुक्त ने सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर की उज्जवल भविष्य की कामना

कटनी। नगर की यातायात व्यवस्था को विकसित कर सुगम और सुचारू बनाने हेतु एम.प्लान ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट कार्यक्रम के तहत
योजना एवं वास्तुकला विद्यालय भोपाल के प्रोफेसर डाँ मयंक दुबें एवं 12 स्नातकोत्तर छात्रों की टीम द्वारा शहरी गतिशीलता रणनीति पर साप्ताहिक ग्रीष्मकालीन स्कूल का सफलतापूर्वक आयोजन शुक्रवार को संपन्न हुआ।
आयोजन समाप्ति के अवसर पर शुक्रवार को नगर निगम के मेयर इन काउंसिल सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी और निगमायुक्त श्री नीलेश दुबे द्वारा टीम के प्रोफेसर डॉ मयंक दुबे सहित देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए 12 स्नातकोत्तर छात्रों का तिलक एवं पुष्पमाला से सम्मान करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।
इस अवसर पर एमआईसी सदस्य सुभाष साहू, डॉ रमेश सोनी, एडवोकेट सुरेंद्र गुप्ता, पार्षद राजेश भास्कर, श्रीमती प्रभा गुप्ता, उपायुक्त शैलेंद्र गुप्ता, प्रभारी कार्यपालन यंत्री सुधीर मिश्रा, राजस्व अधिकारी जागेश्वर प्रसाद पाठक, प्रभारी सहायक यंत्री आदेश जैन, सुनील सिंह, सागर नायक सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
कार्यक्रम में महापौर श्रीमती सूरी एवं निगमायुक्त श्री दुबे सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों द्वारा नगर की यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने सहित सड़क डिज़ाइन, चौराहों के सुधार, सार्वजनिक परिवहन मार्ग, पार्किंग रणनीति तथा नई बुनियादी संरचनाओं हेतु इतने कम समय में टीम द्वारा प्रस्तुत किए गए महत्वपूर्ण सुझावों की सराहना की जाकर उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित की गई।
वहीं प्रोफेसर डॉ मयंक दुबे द्वारा विदाई समारोह में उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को नगर विकास हेतु ग्रीष्मकालीन आयोजन के दौरान सकारात्मक सहयोग प्रदान करने के लिए स्मृति चिन्ह भेंट करते हुए निगम प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

नगर की ट्रांसपोर्ट प्लानिंग एंड लॉजिस्टिक मैनेजमेंट हेतु भोपाल से पहुंची टीम के सदस्यों को दी गई विदाई, महापौर एवं निगमायुक्त ने सदस्यों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर की उज्जवल भविष्य की कामना