चाकू लेकर लोगों को भयभीत कर रहा था बदमाश, एनकेजे पुलिस ने धारदार चाकू सहित बदमाश को किया गिरफ्तार

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन द्वारा शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो व गुण्डा निगरानी बदमाशो पर निगाह रखे जाने हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके परिपालन में अति पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक ख्याति मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना क्षेत्र में लगातार अवैध गतिविधियो पर कार्यवाही की जा रही है। इसी तारत्मय में गत 24 अप्रेल को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि नई मल्टी संजय निकुज नर्सरी के पास एक व्यक्ति हाथ में चाकू लेकर घूम रहा है जो जनमानस को भयभीत कर रहा है। सूचना पर संजय निकुंज नर्सरी के पास पहुंचकर आरोपी को घेरा बंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम विवेक सिंह ठाकुर पिता हुकुम सिंह ठाकुर उम्र 26 साल निवासी छोटी खिरहनी थाना एनकेजे कटनी का होना बताया। आरोपी के कब्जे से एक धारदार चाकू बरामद कर जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपी के विरूद्ध 25 आर्मस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि अनिल यादव, सउनि मनोज कुड़ापे, सउनि सहपाल परतेती, प्र.आर. राजेश चौधरी, प्र. आर. प्रहलाद सैयाम, प्र. आर. आरिफ हुसैन की महत्वपूर्ण भूमिका रही।