फायरिंग रेंज घुघरा में अवैध शराब की खेप के साथ पकड़ा गया बदमाश, बिलहरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 62 लीटर अवैध शराब बरामद

Oplus_16777216

फायरिंग रेंज घुघरा में अवैध शराब की खेप के साथ पकड़ा गया बदमाश, बिलहरी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 62 लीटर अवैध शराब बरामद

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा द्वारा सभी थाना व चौकी प्रभारियों को अवैध शराब की बिक्री, भंडारण व परिवहन के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए थे इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डहेरिया, नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पच्चीसिया, थाना प्रभारी कुठला राजेंद्र मिश्रा के मार्गदर्शन में चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की फायरिंग रेंज घुघरा में एक एक व्यक्ति अत्यधिक मात्रा में अवैध शराब बिक्री हेतु लेकर खड़ा है। सूचना प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी सुयश पांडे हमाराह स्टाफ को लेकर फायरिंग रेंज घुघरा पहुंचे। जहां पर झाड़ियां में एक व्यक्ति हाथ में मटमैले रंग का थैला और दूसरे हाथ में काले कलर का पिट्ठू बैग लेकर खड़ा दिखा, जो कि पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। स्टाफ ने घेराबंदी कर इसे बमुश्किल पकड़ा। पकड़े गए प्रमोद उर्फ लाला सिंह पिता राजेंद्र सिंह उम्र 33 साल ग्राम बरखेड़ा चौकी बिलहरी थाना कुठला के पास से कुल 62 लीटर देसी प्लेन मदिरा कीमती 28500 रुपया जप्त किया गया। आरोपी को धारा 34 (2) आबकारी एक्ट में गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी कुठला निरीक्षक राजेंद्र मिश्रा, चौकी प्रभारी बिलहरी उप निरीक्षक सुयश पाण्डेय, सहायक उप निरीक्षक दामोदर राव, प्रधान आरक्षक संतोष प्रजापति, प्रधान आरक्षक भारत विश्वकर्मा, आरक्षक सौरभ जैन, आरक्षक दिलकेश्वर सिंह, आरक्षक संदीप भालवी की सराहनीय भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post