बैंक के पास रोती हुई भटक रही थी 5 वर्षीय मासूम बच्ची, बड़वारा पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित पहुंचाया परिवार के पास, बच्ची को सुरक्षित पाकर खिलखिलाया परिवार

Oplus_131072

बैंक के पास रोती हुई भटक रही थी 5 वर्षीय मासूम बच्ची, बड़वारा पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित पहुंचाया परिवार के पास, बच्ची को सुरक्षित पाकर खिलखिलाया परिवार

Oplus_131072

कटनी। अपने सहकर्मियों को साथ लेकर नाइट पेट्रोलिंग पर निकले बड़वारा थाना प्रभारी केके पटेल की नजर महाकौशल बैंक के पास जब एक रोती  हुई बच्ची पर पड़ी तो वे परिस्थितियों को भांप गए और तत्काल बच्ची के पास जा पहुंचे। किसी तरह बच्ची से बातचीत करते हुए उन्होंने उससे परिजनों के संबंध में जानकारी ली और परिवार का पता लगाने तत्काल टीम को रवाना किया। कुछ देर की मशक्कत के बाद बच्ची को सुरक्षित उसके परिवार के पास पहुंचा दिया गया। अपनी लाडली बिटिया को सुरक्षित सामने पाकर परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा, उन्होंने पुलिस का आभार व्यक्त करते हुए प्रसन्नता जाहिर की।

जानकारी देते हुए बड़वारा थाना प्रभारी केके पटेल ने बताया कि रविवार देर रात वे स्टाफ के साथ बड़वारा बाजार क्षेत्र का भ्रमण कर रहे थे। इसी दौरान महाकौशल बैंक के पास एक 5 वर्षीय बच्ची रोती हुई यहां वहां भटकती देखी गई। बच्ची को भटकता देख बड़वारा थाना प्रभारी स्टाफ सहित उसके पास जा। पूछताछ में बच्ची ने अपना नाम यशिका नामदेव और गांव का नाम सिमराही बताया। गांव का पता लगते ही पुलिस बच्ची को साथ लेकर गांव पहुंच गई और उसके परिवार का पता लगाते हुए बच्ची के घर जा पहुंची। बेटी को सुरक्षित पाकर परिवार वाले पुलिस का आभार व्यक्त करते रहे।

Recent Post