ब्याह रचाने का ख्वाब दिखाकर 15 वर्षीय बालिका की लूटी अस्मत, शाजापुर में छिपाबैठा था दुराचारी, उमरिया पान पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Oplus_16777216

ब्याह रचाने का ख्वाब दिखाकर 15 वर्षीय बालिका की लूटी अस्मत, शाजापुर में छिपाबैठा था दुराचारी, उमरिया पान पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल

कटनी। शादी का झांसा देते हुए एक 15 वर्षीय बालिका को बहला फुसला कर अपने साथ भगा ले जाने और उसके बाद मासूम बालिका के साथ कई बार दुराचार करने के फरार आरोपी को गत दिवस उमरिया पान पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
प्रकरण के संबंध में जानकारी देते हुए उमरिया पान थाना प्रभारी दिनेश तिवारी ने बताया कि विगत 26 अगस्त 25 को एक व्यक्ति ने उमरियापान थाने में आकर सूचना दी थी की उसकी 15 वर्षिय बालिका घर से बिना बताए कही चली गई है। पुलिस के द्वारा सूचना के आधार पर 1 सितंबर 25 को बालिका को दस्तयाब किया गया। पूछताछ में यह बात सामने आई की मिथलेश लोनी निवासी भैंसवाही के द्वारा बालिका को शादी का प्रलोभन देकर कई बार उसके साथ दुष्कर्म किया गया। आरोपी के खिलाफ नाबालिक बालिका के साथ दुराचार करने का मामला पंजीबद्ध कर उसकी तलाश शुरू की गई लेकिन वह घटना के बाद से फरार था।

पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस स्लीमनाबाद आकांक्षा चतुर्वेदी के दिशा निर्देशन मे थाना उमरियापान पुलिस के द्वारा फरार आरोपी की तलाश के लिए टीम लगाई गई। मानवीय सूत्रों के आधार पर जिला शाजापुर में आरोपी के होने की सूचना मिलने पर उसे जिला शाजापुर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से माननीय न्यायालय द्वारा आरोपी को जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी उप.निरी. दिनेश तिवारी, सउनि गया प्रसाद मंजूर, प्रआर अजय सिंह, प्र.आर. आशीष मेहरा, प्र.आर. अजय तिवारी, आर.योगेश पटेल, आर. नीलेश पटेल, आर.जगन्नाथ सिंह, आर सतेंद्र चौरसिया, आर मनोज कुम्हरे एवं सायबर सेल से प्रआर प्रशांत विश्वकर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post