ऑटो चालकों को बताएं नशे के दुष्प्रभाव, लोगों को दिलाई नशा न करने की शपथ, यातायात पुलिस कर रही लोगों को जागरूक करने का प्रयास
कटनी। नशे से दूरी है जरूरी अभियान पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा चलाया गया है। 15 दिवसीय इस अभियान में लोगों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। इस अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में यातायात पुलिस के द्वारा भी जन जागरूकता लाने प्रयास किया जा रहे हैं।
बातचीत करते हुए यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने बताया कि पुलिस अधीक्षक श्री विश्वकर्मा द्वारा दिए गए निर्देशों एवं मुख्यालय द्वारा प्राप्त आदेश के तहत नशा मुक्ति अभियान को लेकर आज मिशन चौक पर दो दर्जन से अधिक ऑटो चालकों एवं ई रिक्शा चालकों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए उन्हें नशा न करने के लिए समझाया गया। इस दौरान राहगीरों को नशे के दुष्प्रभाव को दर्शाते पोस्ट का वितरण किया गया एवं शहर वासियों को नशा मुक्त बनाने के लिए बड़ी तादाद में लोगों को शपथ दिलाई गई। विशेष तौर पर ऑटो चालकों को वाहन चलाते समय या फिर रात्रि के समय नशा करके ऑटो या ई रिक्शा न चलाने की समझाइस दी गई, इसके साथ ही रात्रि के समय यात्रियों से अधिक पैसा वसूली को ध्यान में रखते हुए भी ऑटो एवं ई रिक्शा चालकों को हिदायत दी गई।
