अवैध कॉलोनाइजर्स के विरूद्ध करें कड़ी कार्रवाई, कलेक्‍टर ने अधिकारियों ने दिए स्पष्ट निर्देश, नरवाई जलाने वालों के विरूद्ध दर्ज करायें एफआईआर, जुर्माना भी लगायें

अवैध कॉलोनाइजर्स के विरूद्ध करें कड़ी कार्रवाई, कलेक्‍टर ने अधिकारियों ने दिए स्पष्ट निर्देश, नरवाई जलाने वालों के विरूद्ध दर्ज करायें एफआईआर, जुर्माना भी लगायें

कटनी। अवैध कॉलोनाइजर्स के विरूद्ध कार्यवाही की जाय और एफआईआर भी दर्ज करायें। साथ ही अवैध कॉलोनियों का निर्धारण करके नियमानुसार कार्यवाही करें तथा खसरे में दर्ज करायें। वैध कॉलोनियों को प्रमोट करें। कलेक्‍टर श्री आशीष तिवारी ने नगर निगम को यह निर्देश सोमवार को कलेक्‍ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में दिये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री हरसिमरनप्रीत कौर, नगर निगम आयुक्‍त सुश्री तपस्‍या परिहार और अपर कलेक्‍टर नीलांबर मिश्रा मौजूद रहे। बैठक में कलेक्‍टर ने सीएम हेल्‍पलाइन, लंबित समय-सीमा पत्रों, लंबित पेंशन प्रकरणों, समग्र ई-केवाईसी, भू-अर्जन प्रकरणों की समीक्षा की और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। कलेक्‍टर श्री तिवारी ने सीएमएचओ डॉ. राज सिंह ठाकुर को निर्देशित किया कि ढीमरखेड़ा और उमरियापान में नवपदस्‍थ डॉक्‍टरों की अटेंडेंस सार्थक ऐप से ही लगवायें। साथ ही अनुपस्थित डॉक्‍टरों के विरूद्ध संचालक चिकित्‍सा शिक्षा को पत्र भेंजे। कलेक्‍टर श्री तिवारी ने जिला खनिज अधिकारी रत्‍नेश दीक्षित द्वारा बैठक में देरी से पहुंचने तथा लंबित सीएम हेल्‍पलाइन एवं समय-सीमा पत्रों के प्रति गंभीरता नहीं प्रदर्शित करने पर नाराजगी व्‍यक्‍त की। कलेक्‍टर श्री तिवारी ने कृषि विभाग को निर्देशित किया कि नरवाई जलाने वालों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायें। साथ ही जुर्माना अधिरोपित करने की भी कार्यवाही करें। जिले में प्राकृतिक एवं जैविक खेती को बढ़ावा देने प्रभावी पहल करें। शहद, अश्‍वगंधा, हल्‍दी, अदरक, चिया सीड्स आदि की खेती के लिए किसानों को प्रेरित करें। इसी प्रकार उन्‍होंने उद्यानिकी विभाग को फ्लोरीकल्‍चर को बढ़ावा देने, मत्‍स्‍यपालन विभाग को केज कल्‍चर स्‍थापित करने तथा पशुपालन विभाग को लक्ष्‍य अनुरूप कामधेनु योजना अंतर्गत ऋण वितरण कराने के निर्देश दिए।
सीएम हेल्‍पलाइन की समीक्षा
सीएम हेल्‍पलाइन शिकायतों की समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर श्री तिवारी ने कृषि, वन, जल संसाधन, जनजातीय कार्य विभाग, स्‍वास्‍थ्‍य विभाग, राजस्‍व, साइंस एण्‍ड टेक, अन्‍य पिछड़ा वर्ग विभाग, पीडब्‍ल्‍यूडी, श्रम विभाग, सामान्‍य प्रशासन विभाग, जेल, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, खाद्य, महिला एवं बाल विकास से संब‍ंधित सीएम हेल्‍पलाइन शिकायतों की समीक्षा की और प्रदेश स्‍तरीय जारी होने वाली रैंकिंग के मद्देनजर सभी विभागों को लंबित शिकायतों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इसी प्रकार कलेक्‍टर श्री तिवारी ने 50 दिवस से लंबित सीएम हेल्‍पलाइन शिकायतों और समाधान ऑनलाईन शिकायतों की भी समीक्षा की। साथ ही शिकायतों को निराकृत कर बंद कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
समय-सीमा पत्रों की समीक्षा
बैठक में कलेक्‍टर श्री तिवारी ने खनिज, स्‍वास्थ्‍य, नगर निगम, जनपद पंचायतों, पशु चिकित्‍सा विभाग, महिला एवं बाल विकास, भू-अभिलेख, एमपीईबी, पीएचई, आरटीओ, मार्कफेड आदि विभाग के समय-सीमा पत्रों की समीक्षा करते हुये शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
समग्र ई-केवाईसी एवं पेंशन प्रकरणों की समीक्षा
समग्र ई-केवाईसी की साप्ताहिक प्रगति की समीक्षा के दौरान कलेक्‍टर ने नगर निगम को तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्‍होंने खाद्यान्‍न ई-केवाईसी की भी समीक्षा की। साथ ही विभागों से सेवानिवृत्‍त कर्मचारियों के लंबित पेंशन प्रकरणों की समीक्षा करते हुये कलेक्‍टर ने जिला पेंशन अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि प्रस्‍तुत प्रकरणों में एक ही बार में सभी आपत्तियां लगायें। बैठक के दौरान उपसंचालक कृषि डॉ. आर एन पटेल, जिला पंजीयक पंकज कोरी, जिला आबकारी अधिकारी विभा मरकाम, उपसंचालक कृषि डॉ. आर एन पटेल, महाप्रबंधक उद्योग ज्योति सिंह, जिला संयोजक आदिम जति कल्याण विमल चौरसिया, जिला रोजगार अधिकारी डीके पासी, जिला आपूर्ति अधिकारी सज्जन सिंह परिहार, जिला पेंशन अधिकारी नीतू गुप्ता, जिला कोषालय अधिकारी अरविंद सिंह सहित अन्य जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ये तो हद है🌟 माननीय हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता कटनी का राजस्व अमला, 60 दिन की मियाद साढ़े 10 महीने पहले हो गई खत्म पर आज तक नहीं हुआ निपटारा, हाई कोर्ट ने कटनी एसडीएम के आदेश पर की थी तल्ख टिप्पणी, एसडीएम के चार पंक्ति वाले आदेश पर हाई कोर्ट भी हैरान

🌟बड़ी खबर🌟 कटनी के डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए हुए सायबर अरेस्ट, दिल्ली बम विस्फोट में उनके नाम की सिम के उपयोग की जानकारी देकर डराया, दहशत में डेढ़ घंटे गुजारे, लाखों की रकम से लुटते बचे, सायबर सेल में हुई शिकायत