जैन समाज खितौला एवं सिहोरा द्वारा णमोकार महामंत्र के पाठ का किया गया सफल आयोजन

जबलपुर। JITO के आह्वान पर विश्वभर के 18 देशों एवं संपूर्ण भारत में विश्व महामंत्र णमोकार दिवस पर विश्व शांति की भावना को लेकर सकल दिगम्बर जैन समाज खितौला जैन मंदिर एवं पंचायती जैन मंदिर सिहोरा में सामूहिक रूप से णमोकार मंत्र का पाठ किया गया।
कार्यक्रम में बच्चों, पुरुषों, महिलाओं एवं बुजुर्गों की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम संचालक ऋषभ जैन द्वारा सर्वप्रथम णमोकार मंत्र के महत्व और इतिहास की व्याख्या की गई। इसके पश्चात सभी ने मिलकर णमोकार मंत्र और भक्तामर स्तोत्र का पाठ किया। जैन समाज ने इस कार्यक्रम के द्वारा समस्त विश्व में शांति, अहिंसा, सद्भाव की कामना की।
कार्यक्रम में खितौला जैन समाज के पूर्व अध्यक्ष नीरज जैन सिहोरा जैन समाज पूर्व अध्यक्ष संजय जैन, सुधीर जैन, सन्मति जैन, कमेटी सदस्य सुनील जैन, अभिषेक जैन, समाज के वरिष्ठ सदस्य निर्मलचंद जैन,अनिल जैन खितौला रविन्द्र जैन खितौला जिनेन्द्र जैन खितौला माणिकचंद जैन, राकेश जैन, अरुण सिंघई, सतेंद्र जैन, अरुण जैन, मुलायम चंद जैन, आनंद प्रकाश जैन, डॉ. आनंद मोहन जैन,अनिल दानपति, अंकुर जैन सैंकी,सहित सम्पूर्ण जैन समाज का सहयोग प्राप्त हुआ।