थाना प्रभारी बरही ने ऑटो चालकों को नशे से दूर रहने दी हिदायत, दिलाई शपथ, नशा मुक्ति अभियान के तहत किया आयोजन

थाना प्रभारी बरही ने ऑटो चालकों को नशे से दूर रहने दी हिदायत, दिलाई शपथ, नशा मुक्ति अभियान के तहत किया आयोजन

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस विजयराघवगढ़ वीरेंद्र धार्वे के मार्गदर्शन में बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने अपनी टीम के साथ नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाया। थाना क्षेत्र में आज 19 जुलाई 2025 को ग्राम गुहावल शासकीय स्कूल गुहावल के आसपास मौजूद पान ठेले वालों एवं टपरे वालों, तंबाकू विक्रेताओं को सख्त लहजे में बच्चों को नशे का सामान न बेचने की हिदायत दी गई एवं मेला ग्राउंड बरही में करीबन 100 ऑटो चालकों को एकत्रित कर नशे से दूर रहने हेतु हिदायत देते हुए उन्हें शपथ भी दिलाई गई। आपको बता दें कि पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा चलाए जा रहे 15 दिवसीय नशा मुक्ति अभियान के तहत लोगों को नशे से दूर रहने एवं समाज को नशा मुक्त बनाने की दिशा में बरही पुलिस लगातार जागरूकता अभियान चला रही है। इसी क्रम में पूर्व में भी अभियान को सफल बनाने के लिए आरसी स्कूल, हायर सेकेण्डरी स्कूल डोकरिया हाईस्कूल, गैर तलाई हायर सेकेण्डरी स्कूल बरही में बच्चों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव की विस्तृत जानकारी दी गई एवं उन्हें व उनके परिजनों को नशे से दूर रहने की समझाइश दी गई।
जागरूकता के साथ सतर्कता बरतते हुए स्कूल स्टाफ एवं बच्चों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई गई एवं आज यह भी प्रयास किए गए की स्कूल के आस पास मौजूद ठेले पान टपरों या फिर अन्य दुकानों से बच्चों को नशे का सामान न बेचा जाए।इसके साथ ही अभियान के दोरान झुग्गी झोपड़ी बस्ती में भी नशा न करने के संबंध में जागरूक किया गया। बरही थाना प्रभारी शैलेंद्र सिंह यादव ने कहा कि पुलिस मुख्यालय की मंशा के अनुरूप पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देश पर अभियान चला कर जन जागरूकता फैलाने के प्रयास बरही पुलिस के द्वारा किए जा रहे हैं।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post