नशे से समाज पर पड़ रहा बुरा प्रभाव: एसपी श्री विश्वकर्मा, नशे से दूरी है ज़रूरी जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने दिलाई शपथ, कैमोर में हुआ कार्यक्रम

नशे से समाज पर पड़ रहा बुरा प्रभाव: एसपी श्री विश्वकर्मा, नशे से दूरी है ज़रूरी जागरूकता कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक ने दिलाई शपथ, कैमोर में हुआ कार्यक्रम

कटनी। कटनी जिले में जारी नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत आज 23 जुलाई 2025 को कैमोर थाना क्षेत्र स्थित एसीसी फैक्ट्री परिसर (पाठक पार्किंग यार्ड) में “नशे से दूरी है ज़रूरी” विषयक विशेष जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा (भा.पु.से.) ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए नशे के दुष्परिणामों, सामाजिक प्रभावों एवं इससे होने वाली पीढ़ीगत क्षति पर प्रकाश डाला। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन को नशे से मुक्त रखें तथा समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन के वाहक बनें। इस अवसर पर नवज्योति नशा मुक्ति केंद्र, जबलपुर के प्रभारी हेमंत सोलंकी द्वारा नशा न करने पर आधारित एक जागरूकता नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया ने सभी उपस्थित नागरिकों को नशा न करने एवं दूसरों को भी प्रेरित करने की शपथ दिलाई। इस आयोजन में फैक्ट्री से जुड़े प्रमुख अधिकारी अतुल दत्त (एससी हेड), दिनेश पाठक (एचआर प्रमुख), सौरभ दीक्षित (प्रोडक्शन हेड), पंकज सिंह (हेड, एवरेस्ट कंपनी), श्वेत्तांक तिवारी (एचआर), नरेंद्र सिंह (एसीसी लॉजिस्टिक) के साथ नागरिक हाजी गुलाम, गुरदीप बेदी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डहेरिया एवं अन्य अधिकारियों द्वारा पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post