कहीं पंडालों में लगे पोल में करंट तो नहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, यातायात थाना प्रभारी ने पंडालो में जाकर की जांच

कहीं पंडालों में लगे पोल में करंट तो नहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट, यातायात थाना प्रभारी ने पंडालो में जाकर की जांच

कटनी। नवरात्र के पावन अवसर पर शहर में जगह-जगह विराजित दुर्गा प्रतिमाओं के लिए तैयार किए गए पंडाल में लगे लोहे के खम्बो में कहीं करंट तो नहीं दौड़ रहा। इससे कहीं श्रद्धालुओं को कोई नुकसान तो नहीं हो सकता है, इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस अलर्ट में है। सुरक्षा के लिहाज से आज यातायात थाना प्रभारी राहुल पांडे ने स्टाफ के साथ मिलकर शहर में मौजूद दुर्गा पंडालों की जांच की।

आप को बता दें की पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में शारदेय नवरात्रि पर्व को दृष्टिगत रखते हुए श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु शहर के विभिन्न दुर्गा पंडालों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्यों द्वारा विशेष रूप से पंडालों में लगाए गए लोहे के खंभों की जांच की गई कि कहीं उन पर विद्युत तारों का संपर्क तो नहीं है, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना अथवा करंट लगने का खतरा उत्पन्न हो। निरीक्षण में यह पाया गया कि सभी पंडालों में लगाए गए लोहे के खंभे सुरक्षित अवस्था में हैं तथा किसी प्रकार का विद्युत संपर्क नहीं पाया गया। कटनी पुलिस द्वारा नवरात्रि पर्व पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सतत निगरानी एवं आवश्यक सुरक्षा उपाय किए जा रहे हैं।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post