मंदिर के पास गांजा लिए बैठा था तस्कर, बड़वारा पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Oplus_16777216

मंदिर के पास गांजा लिए बैठा था तस्कर, बड़वारा पुलिस ने गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के व्दारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी एवं विक्रय के खिलाफ प्रभावी कार्यवाही करने के लिए सभी थाना प्रभारी को निर्देश प्रदान किए गए हैं। जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष डेहरिया एवं डीएसपी. हेडक्वाटर उमराव सिंह के मार्गदर्शन में बड़वारा पुलिस के द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वालो के विरूद्ध मुखबिर तंत्र सक्रिय किया गया था।

अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा तस्करों के विरुद्ध कार्यवाही करने हेतु क्षेत्र का प्रतिदिन सघन तरीके से लगातार भ्रमण कराया जा रहा था। इसी दौरान गत 28 सितंबर 2025 को सउनि महेश प्रताप सिंह के द्वारा भ्रमण के दौरान ग्राम पथवारी में दत्रते महाराज मंदिर के पास रोड के किनारे एक व्यक्ति को थैला लिये संदिग्ध अवस्था में बैठे हुए देखा गया। वह पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। स्टाफ के मदद से पकड़कर उससे पूछताछ करते हुए तलाशी ली गई। पकड़े गए रामचरण यादव पिता लालादीन यादव उम्र 50 साल निवासी ग्राम पथवारी थाना बड़वारा से कुल 01 किलो 232 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त कर अवैध मादक पदार्थ की एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।।कार्यवाही में थाना प्रभारी उनि केके पटेल, सउनि महेश प्रताप सिंह, सउनि विक्रम सिंह, प्र.आर. पवनराज, प्र. आर. वीरेन्द्र कुमार चढ़ार, आर. संतोष यादव, आर. रवि कोरी, आर. शिवप्रकाश तिवारी, आर बृजलाल प्रजापति की विशेष भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post