धोखाधड़ी कर जमीन का विक्रय करने वाले सरवर अली को स्लीमनाबाद पुलिस ने किया गिरफ्तार, लंबे समय से पुलिस को दे रहा था चकमा
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन, अति. पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया एवं उनकी टीम ने थाना स्लीमनाबाद के आरोपी सरबर अली पिता सादिक अली निवासी खितौला जिला जबलपुर को गिरफ्तार कर लिया है।
उक्त आरोपी काफी समय से फरार चल रहा था। जिसके द्वारा धोखाधडी व कूटरचना करते हुये चौहददी के विपरीत आवेदकगणो को जमीन का विक्रय करना पाया जाने से थाना स्लीमनाबाद में अप.क्र. 194/25 धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) बीएनएस का प्रकरण पंजीबध्द किया गया था। उक्त आरोपी को आज 23 जुलाई 25 को आरोपी सरवर अली को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
