स्लीमनाबाद पुलिस ने नैगवा में अवैध शराब के ठिकानों पर मारी रेस, जब्त की अवैध शराब नष्ट कराया महुआ लाहन

स्लीमनाबाद पुलिस ने नैगवा में अवैध शराब के ठिकानों पर मारी रेस, जब्त की अवैध शराब नष्ट कराया महुआ लाहन

कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया व एसडीओपी स्लीमनाबाद आकाक्षा चतुवेर्दी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्लीमनाबाद अखलेश दाहिया एवं उनकी टीम के द्वारा आज 17 जुलाई को ग्राम नैगवा में अवैध शराब के ठिकाने पर रेड कार्रवाई को अंजाम दिया गया।
करवाई करते हुए आरोपीय अनरबाई सपेरा के कब्जे से 5 लीटर, आरोपीय रिंकी और प्रीति सपेरा के कब्जे से 5 लीटर एवं आरोपियन पप्पी सपेरा के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची महुआ शराब कुल 15 लीटर कीमती 6000 की अवैध शराब रखे हुए पकड़ी गयी। उक्त ठिकानों में करीब 15 किलो माहुआ लहान नष्ट किया गया। सभी के विरुद्ध पृथक- पृथक धारा 34 (ए) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना लिया गया।
कार्रवाई में निरीक्षक अखलेश दाहिया, उनि काशिराम झारिया, तेज प्रकाश सिंह, महिला आरक्षक नेहा भट्ट, आरक्षक मनीष, दुर्गेश की अहम भूमिका रही।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

अगर स्कूली बच्चों या नाबालिकों को पान, गुटका, तंबाकू या नशे का सामान दिया तो फिर तुम्हारी खैर नहीं, माधव नगर पुलिस ने डीएवी एसीसी में चलाया नशा मुक्ति अभियान, स्कूल के इर्द-गिर्द मौजूद ठेले टपरे वालों को दी हिदायत