स्लीमनाबाद पुलिस ने चाकू बाजी करने वाले आरोपियो को 48 घंटे मे किया गिरफ्तार, भेजा जेल
कटनी। स्लिमनाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत विगत दिनों हुई चाकू बाजी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए चाकू बाजी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
आप को बता दें की स्लीमनाबाद थाना अंतर्गत ग्राम मोहनिया निवासी 19 वर्षीय रविंद्र यादव पिता राजेंद्र यादव ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा की गत 02 अक्टूबर 25 की रात्रि लगभग सवा 10 बजे वह अपने रिश्ते के भाई सोहित यादव व सिकंदर यादव के साथ स्लीमनाबाद तिराहे पर खड़ा था। तभी सोहित यादव के मोबाईल पर कृष्ण कांत यादव का फोन आया। उसने बताया की लडाई झागडा हो गया है जल्दी बहोरीबंद मोड के पास आ जाओ। वह अपने भाई सोहित यादव व सिकंदर यादव के साथ मोटरसाईकल पर बहोरीबंद मोड के आगे नीलकंठ फिजयोथैरिपी के पास पहुंचा। वहां देखा तो कृष्णकांत यादव के साथ कुछ लोग झागडा कर रहे थे। जैसे वे लोग पास में पहुंचे तो कृष्णकांत यादव ने बताया कि बुल्ला कोल, तुपार कोल निवासी सभी मोहदापुरा व अन्य दो लोगो ने उसके साथ मारपीट की है। इतने में अचानक बुल्ला कोल ने अपने पास रखे चाकू से जान से मारने की नियत से हम पर चाकू चलाया, जो सिकंदर यादव के पेट में लगा। जब उन्होंने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो तुषार कोल व अन्य दो लोगो ने उनसे भी मारपीट की। जिससे उन्हें भी सिर व छाती में चोट आई। सभी चिल्लाये तो चारो वहां से भाग गये। घटना के बाद घायल सिकंदर यादव को स्लीमनाबाद अस्पताल ले जाया गया। जहां से सिकंदर को जबलपुर रिफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 115(2), 109(1), 3(5) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा ने तत्काल संज्ञान लेते हुए घटना कारित करने वाले आरोपियों को पकड़ने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ संतोष डेहरिया को निर्देशित किया और एसडीओपी स्लीमनाबाद आकाक्षा चतुवेर्दी के नेतृत्व में निरीक्षक सुदेश कुमार द्वारा टीम का गठन किया गया। जिसमे सउनि अंजनी मिश्रा, सउनि जुबेर अली, प्र.आर. अंकित दुबे, आर. रजनीश तेकाम, सोने सिंह, को शामिल किया गया।
विवेचना के दौरान विधिविरूद्ध 3 बालक एवं आरोपी सचिन पिता राजेश कोल उम्र 21 साल, मनीष पिता गुल्ला कोल उम्र 19 साल दोनो निवासी मोहदापुरा मोहल्ला स्लीमनाबाद थाना स्लीमनाबाद से पूछताछ की गयी। उन्होंने जुर्म करना स्वीकार किया एवं आरोपी से एक चाकू बरामद किया गया। विधिविरूद्ध 03 बालको का अभिरक्षा पत्रक भरकर माननीय किशोर न्यायालय पेश किया गया एवं आरोपी सचिन एवं मनीष को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी मे थाना प्रभारी स्लीमनाबाद निरीक्षक सुदेश कुमार सउनि अजनी मिश्रा, सउनि जुबेर अली, प्र.आर. अंकित दुबे, आर. रजनीश तेकाम, सोने सिंह विवेक कुमार, अभिषेक सिंह की अहम भूमिका रही।
