स्लीमनाबाद पुलिस ने नवरात्र पर चाकू लेकर घूम रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

Oplus_16777216

स्लीमनाबाद पुलिस ने नवरात्र पर चाकू लेकर घूम रहे आरोपी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

कटनी। रामकुटी मंदिर तहसील के पास एक व्यक्ति चाकू लेकर लोगो से वाद विवाद कर डरा धमका रहा था। मुखबिर से सूचना मिलते ही स्‍लीमनाबाद पुलिस ने घेरीबंदी कर भागने का प्रयास कर रहे नाना पाटकर पिता कमलेश पारदी उम्र 19 साल निवासी हरदुआ मदान टेकरी थाना कुठला जिला कटनी को गिरफ्तार किया। तलासी में वह कमर मे पीछे तरफ एक लोहे का चाकू खोसे मिला। पुलिस द्वारा आरोपी नाना पाटकर के विरूद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post