एक दशक पहले अचानक हो गई थी लापता, 10 साल बाद दिखी राजस्थान के धौलपुर में, रंगनाथ नगर पुलिस ने राजस्थान से किया दस्तयाब
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत अपहृत बालक, बालिकाओं की तलाश व दस्तयाबी हेतु विशेष निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में थाना रंगनाथ नगर पुलिस ने 15 वर्ष पुराने अपहरण के मामले में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है।
घटना की जानकारी देते हुए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी अरुण पाल सिंह ने बताया कि 17 मार्च 2015 को थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने अपनी 17 वर्षीय नाबालिक बालिका के अचानक लापता हो जाने की शिकायत दर्ज कराई थी। थाना रंगनाथ नगर में अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया गया तथा अपहृत बालिका की लगातार तलाश की जा रही थी। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अरुण पाल सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया तथा संभावित स्थानों पर लगातार खोजबीन जारी रखी। सूचना प्राप्त होने पर कि अपहृत बालिका ग्राम करौली, जिला धौलपुर (राजस्थान) में देखी गई है, थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर त्वरित पुलिस टीम गठित की। टीम द्वारा तत्परता से कार्रवाई करते हुए अपहृत बालिका को जिला धौलपुर, राजस्थान से सुरक्षित दस्तयाब किया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक अरुण पाल सिंह, थाना प्रभारी, सउनि सतीश जाटव, प्र.आर. प्रमोद सिंह, महिला आरक्षक रुचिका की महत्वपूर्ण भूमिका रही।








