शैलेंद्र होंगे असाटी (वैश्य) समाज विकास समिति कटनी के नए अध्यक्ष, शरद पूर्णिमा, असाटी दिवस पर भव्य और रंगारंग कार्यक्रम संपन्न
कटनी। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी शरद पूर्णिमा के अवसर पर असाटी समाज का भव्य, दिव्य और रंगारंग कार्यक्रम उर्वशी होटल में संपन्न हुआ। असाटी समाज (वैश्य) विकास समिति के तत्वाधान में उत्साह एवं ऊर्जा से लबालब दो सैकड़ा से अधिक असाटी समाज के भाई-बहनों ने उपस्थित होकर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं प्रथम पूज्य विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की पूजा अर्चना से प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती शशि असाटी राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अखिल भारतीय असाटी महासभा, श्री शैलेंद्र गुप्ता पूर्व महामंत्री अखिल भारतीय महासभा, शशिधर और साकेत असाटी समाज सेवी के साथ मुन्नी बाई असाटी सरपंच रही। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों की मौजूदगी में श्री शैलेंद्र कुमार असाटी ऊर्जावान और स्फूर्ति से ओत प्रोत समाजसेवी को सर्वसम्मति से निर्विरोध असाटी समाज का अध्यक्ष चुना गया। उल्लेखनीय की श्री शैलेंद्र तिलक महाविद्यालय कटनी में छात्र संघ छात्र नेता के रूप में नेतृत्व कर चुके हैं और योगेंद्र,राजेंद्र के अनुज और वीरेंद्र के अग्रज हैं। समाज सेवा के जुनून के चलते इन्होंने व्याख्याता (एमएससी मैथ्स) होने के बाद शासकीय सेवा से रिजाइन कर दिया। शैलेंद्र को असाटी समाज का अध्यक्ष बनाए जाने पर अतिथियों सहित पूरी असाटी समाज के बंधुओ और दीदियों ने करतल ध्वनि से हर्ष जताया एवं खुशी व्यक्त की। इसके पूर्व असाटी समाज दिवस पर इसके मनाए जाने के उद्देश्य, रूपरेखा एवं समाज को उन्नति के शिखर पर ले जाने और विकसित किए जाने के संबंध में अतिथियों ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम को भव्य दिव्य और रंगारंग बनाने में प्रमुख रूप से सुनील (मंचू) असाटी, लल्लूलाल असाटी, संतराम असाटी, योगेंद्र कुमार असाटी, राजकुमार असाटी, गीता असाटी, सुनीता असाटी सहित अन्य मातृ शक्तियों की रही। कार्यक्रम का प्रभावशाली और मंत्रमुग्ध कर देने वाला संचालन राजेंद्र असाटी ने किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम
शरद पूर्णिमा के अवसर पर आयोजित असाटी समाज के कार्यक्रम में नन्हे मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेकर आयोजन को रसीला बनाया। बच्चों ने गीत,भाषण,नृत्य और ग्रुप डांस के द्वारा सभी का दिल जीत लिया।
चिकित्सा के क्षेत्र में सेवा को मिला सम्मान
चिकित्सा के क्षेत्र में अपना योगदान और सेवाएं देने वाले डॉ राहुल एवं दीक्षा असाटी को असाटी समाज की ओर से सम्मानित किया गया।
मातृ शक्तियां बनी मिसाल और समाज की प्रेरणा
शासकीय सेवा में रहकर असाटी समाज का गौरव बढ़ाने वाली सात मातृ शक्तियों मिताली, हिमांशी, राखी शोभा, रूपाली, रजनी, सुधा असाटी आदि का सम्मान श्री योगेंद्र असाटी मीडिया प्रभारी अधिकारी जिला पंचायत कटनी द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप प्रदत्त मोमेंटो द्वारा किया गया। जिला एवं सत्र न्यायालय, महिला एवं बाल विकास , पुलिस, मध्यप्रदेश विद्युत मंडल, शिक्षा विभाग सहित अन्य विभागों में ये मातृ शक्तियां घर परिवार के साथ-साथ शासकीय सेवाओं में उत्कृष्ट सेवाएं दे रही हैं। सभी मातृ शक्तियों ने समाज के लिए एक मिसाल प्रस्तुत करते हुए प्रेरित किया है।
वरिष्ठ जन, बुजुर्ग हुए सम्मानित,मिला आशीर्वाद
आयोजित कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ बुजुर्गों सर्वश्री घनश्याम प्रसाद गुप्ता, सुदर्शन प्रसाद असाटी, मोहनलाल असाटी, रामगोपाल असाटी, प्रेम नारायण असाटी एवं अन्य को शाल,श्रीफल एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया। वरिष्ठ जनों ने असाटी (वैश्य) विकास समिति कटनी पुष्पित और पल्लवित होने का आशीर्वाद दिया।
बाल प्रतिभाओं को किया गया पुरस्कृत
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेने एवं उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर बच्चों को प्रोत्साहन स्वरूप श्रीमती मुन्नीबाई द्वारा प्रदत्त मोमेंटो से पुरस्कृत किया गया।
इनकी मौजूदगी ने बनाया आयोजन को खास
असाटी समाज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सूरज, राकेश, लक्ष्मीकांत गुप्ता, संजू असाटी, कन्हैया लाल, नील कुमार, मनोज, रवि, राजा, प्रकाश, रामगोपाल, बिहारी लाल, मंजू, सरिता, अंजनी, रेखा, अनीता रागिनी, रजनी असाटी एवं भारी संख्या में उपस्थित असाटी बंधुओं और मात्र शक्तियों की मौजूदगी रही। कार्यक्रम समापन पर असाटी (वैश्य) समाज विकास समिति कटनी ने गरिमामई कार्यक्रम में सभी की उपस्थिति एवं सहयोग के लिए धन्यवाद एवं आभार जताया।
