एसडीओपी स्लीमनाबाद ने दुर्गा प्रतिमाओं एवं विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण, देखे सुरक्षा इंतजाम, सतर्क रहने दी हिदायत

एसडीओपी स्लीमनाबाद ने दुर्गा प्रतिमाओं एवं विसर्जन स्थलों का किया निरीक्षण, देखे सुरक्षा इंतजाम, सतर्क रहने दी हिदायत

कटनी। शारदीय नवरात्रि एवं दशहरा पर्व को दृष्टिगत रखते हुए अनुविभागीय अधिकारी स्लीमनाबाद (पुलिस) आकांक्षा चतुर्वेदी द्वारा अनुभाग के थाना क्षेत्रों में स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं एवं विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित थाना प्रभारियों एवं समिति सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा विसर्जन स्थल पर सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

उन्होंने समिति पदाधिकारियों से समन्वय स्थापित कर सुरक्षा, स्वच्छता एवं विद्युत व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने तथा पुलिस बल की तैनाती के साथ भीड़ नियंत्रण हेतु पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए। कटनी पुलिस प्रशासन नागरिकों के सहयोग से पर्व को शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराने हेतु पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post