एसबीआई लाइफ ने किया सेवा निवृत्त विकलांग शिक्षक का सम्मान

Oplus_16908288

एसबीआई लाइफ ने किया सेवा निवृत्त विकलांग शिक्षक का सम्मान

कटनी। दिव्यांग शिक्षक द्वारा अपने सेवा काल में दिव्यांग व्यक्तियों की शानदार सेवा करने के फलस्वरुप एसबीआई लाइफ की माधवनगर कटनी शाखा ने कुंवर मार्तण्ड सिंह राजपूत को उनके कर्म क्षेत्र की शाला में आमंत्रित करके सम्मानित किया। लगातार 40 वर्षों से जरूरतमंद और अति विशेष आवश्यकता वाले लोगों की सेवा-सहायता में अब्बल रहने वाले शिक्षक का हौसला बढ़ाने के लिये एस.बी.आई. लाइफ के शाखा प्रबंधक संजय राठौर, कर्मचारी रत्नेश तिवारी और सुशील तिवारी द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला न्यू कटनी जंक्सन पहुँच कर दिव्यांग शिक्षक का सम्मान फूलमाला, शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया। आयोजित सेवा सम्मान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका का निर्वहन प्राथमिक शाला के प्रधान अध्यापक व वरिष्ठ शिक्षक अजय मिश्रा तथा कार्यकम की अध्यक्षता मिडल स्कूल की प्रधानाचार्य कविता जैन द्वारा की गयी। कार्यक्रम का संचालन निधि पटेरिया और आभार प्रदर्शन शालेय शिक्षक जितेंद्र दुबे द्वारा किया गया।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post

🌟ये तो हद है🌟 माननीय हाईकोर्ट के आदेश को भी नहीं मानता कटनी का राजस्व अमला, 60 दिन की मियाद साढ़े 10 महीने पहले हो गई खत्म पर आज तक नहीं हुआ निपटारा, हाई कोर्ट ने कटनी एसडीएम के आदेश पर की थी तल्ख टिप्पणी, एसडीएम के चार पंक्ति वाले आदेश पर हाई कोर्ट भी हैरान

🌟बड़ी खबर🌟 कटनी के डॉक्टर वीडियो कॉल के जरिए हुए सायबर अरेस्ट, दिल्ली बम विस्फोट में उनके नाम की सिम के उपयोग की जानकारी देकर डराया, दहशत में डेढ़ घंटे गुजारे, लाखों की रकम से लुटते बचे, सायबर सेल में हुई शिकायत