कृषि उपज मंडी में बजबजाती गंदगी बनी परेशानी का सबब, सब्जी व्यापारी नालियों में फेंक रहे सड़े आलू, प्याज और सब्जियां, संक्रमण का खतरा

कृषि उपज मंडी में बजबजाती गंदगी बनी परेशानी का सबब, सब्जी व्यापारी नालियों में फेंक रहे सड़े आलू, प्याज और सब्जियां, संक्रमण का खतरा

कटनी। कृषि उपज मंडी स्थित सब्जी मंडी में बरसात के मौसम में संक्रामक बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है, सब्जी मंडी में यह अव्यवस्था इसलिए उत्पन्न हुई क्योंकि मंडी में मौजूद सब्जी व्यापारी सड़े, गले, आलू प्याज को फॉर्म में मौजूद नालियों में ही फेंक देते हैं। नालियों में आलू प्याज और सब्जियां फेंकने के कारण पूरा वातावरण सड़ांध मारती सब्जियों के कारण दूषित हो रहा है।
स्थानीय व्यापारियों ने क्षेत्र में मौजूद अव्यवस्था की वीडियो बनाकर व्हाट्सएप के जरिए इसकी शिकायत कलेक्टर, एसडीएम एवं मंडी प्रशासन से की, लेकिन अभी तक इस तरफ किसी ने भी ध्यान नहीं दिया। स्थानीय व्यापारियों का कहना है कि यदि इसी तरह साफ सफाई को लेकर लापरवाही बरती जाती रही तो फिर संक्रमण के खतरे को टाला नहीं जा सकता।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post