रीठी पुलिस ने बसों और ई रिक्शा में नशा मुक्ति अभियान के चिपकाए पोस्टर, चालकों को दिलाई नशा न करने की शपथ
कटनी। नशे से दूरी है जरूरी अभियान के तहत आज 19 जुलाई को नशामुक्ति अभियान के पांचवे दिन पुलिस अधीक्षक अभिनय विश्वकर्मा के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डहरिया, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय उमराव सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी रीठी निरीक्षक राखी पाण्डेय द्वारा थाना रीठी अंतर्गत ई रिक्शा एवं बसों में नशा मुक्ति प्रचार हेतु पंपलेट लगाए गए। ऑटो चालकों एवं बस चालकों को नशा मुक्ति के संबंध में समझाइश दी गई। उन्हें स्वयं नशा न करने एवं समाज को नशा मुक्त रखने हेतु शपथ दिलवाई गई।
कार्रवाई में निरीक्षक राखी पाण्डेय, उप निरीक्षक विनोद पटेल, स.उप. निरीक्षक चूड़ामणि पाण्डेय, प्र आर अजय मेहरा, प्र.आर. राम पाठक, आरक्षक अमन आरक्षक विजय, आरक्षक शहंशाह की मुख्य भूमिका रही।
