तेजी से बढ़ रहा तापमान, जिले में अब दोपहर 12 बजे तक ही लगेंगे कक्षा 8 वीं तक के स्कूल, कलेक्टर ने छात्रों के स्वास्थ्य हित में जारी किया आदेश

Oplus_131072

तेजी से बढ़ रहा तापमान, जिले में अब दोपहर 12 बजे तक ही लगेंगे कक्षा 8 वीं तक के स्कूल, कलेक्टर ने छात्रों के स्वास्थ्य हित में जारी किया आदेश

Oplus_131072

कटनी। कलेक्टर दिलीप कुमार यादव ने तापमान में लगातार हो रही वृद्धि और इसका विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ने की संभावना को देखते हुये  जिले में स्थित विद्यालयों के समय में परिवर्तन किया है। कलेक्टर द्वारा आदेश में स्पष्ट किया गया है कि जिले में स्थित सभी शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई और अन्य बोर्ड से मान्यता प्राप्त होकर जिले मे संचालित स्कूलों की कक्षा नर्सरी से कक्षा 8 तक के  स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन करते हुए निर्देशित किया है कि 30 अप्रैल तक अब कोई भी विद्यालय  दोपहर 12 बजे के  बाद संचालित नहीं होगा।

कलेक्टर श्री यादव द्वारा विद्यालयों के समय में परिवर्तन करने के लिए शनिवार 19 अप्रैल को जारी किया गया यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है और 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा। कलेक्टर श्री यादव द्वारा जारी आदेश के मुताबिक परीक्षाएं एवं मूल्यांकन कार्य निर्धारित समय अनुसार ही होंगे।

Recent Post

गुणवत्ता के साथ शाला भवन का शेष निर्माण कार्य करें शीघ्र पूर्ण : मेयर श्रीमती सूरी, महापौर ने शासकीय निषाद स्कूल में निर्माणाधीन शाला भवन का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश