अनमोल सचदेवा पीएचडी से विभूषित, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर ने दी उपाधी

अनमोल सचदेवा पीएचडी से विभूषित, रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर ने दी उपाधी

Oplus_131072

कटनी। भारत सरकार द्वारा रोज़गार सृजन के उद्देश से कौशल विकास मिशन के अंतर्गत शिल्पकार प्रशिक्षण योजना प्रारंभ की गई है, जिसमे जबलपुर संभाग के संदर्भ में उक्त योजना के विश्लेषणात्मक अध्ययन में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा कटनी निवासी डॉ अनमोल मोटवानी (सचदेवा) को डाक्टरेट की उपाधि प्रदान की गई है। डॉ अनमोल सचदेवा ने थीसिस में कुशल एवं अकुशल श्रमिकों में कौशल विकास उन्नयन में अध्यन कर उल्लेखनीय सुझाव दिए ताकि जबलपुर संभाग में शिल्पकारों को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा उचित मार्गदर्शन प्रदान किया जा सके। रोज़गार के अवसर बढ़े व जबलपुर की प्रतिभाओं का अखिल भारतीय स्तर पर उनके कौशल का सम्मान हो एवं आर्थिक स्थिति में सुधार हो। ज्ञात हो कि डॉ. अनमोल सचदेवा सिहोरा निवासी डॉ. महेश मोटवानी एवं श्रीमति राजश्री मोटवानी की सुपुत्री एवं कटनी के प्रतिष्ठित व्यवसायी किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष मोहन सचदेवा एवं समाजसेवी गोविंद सचदेवा की पुत्रवधु व युवा समाजसेवी अतुल सचदेवा की पत्नी है। डॉ अनमोल सचदेवा को उक्त पीएचडी भारत के प्रतिष्ठित महाविद्यालय जीएस कॉलेज जबलपुर के पूर्व प्राचार्य सुनील कुमार पाहवा के निर्देशन में रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर द्वारा प्रदान की गई है।

Recent Post