रंगनाथनगर पुलिस ने 2 दिन में 03 अपह्रत बालक, बालिका, को किया दस्तयाब, सुरक्षित पहुंचाया घर
कटनी। पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अपहृत बालक, बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया था। उक्त आदेश के परिपालन में थाना रंगनाथ नगर पुलिस ने विगत दो दिनों में तीन बालक बालिकाओं को सुरक्षित दस्तयाब कर उनके परिजनों के सुपुर्द किया है।
जानकारी देते हुए रंगनाथ नगर थाना प्रभारी नवीन नामदेव ने बताया कि 14 जुलाई को फरियादी कृष्ण कुमार सिंह पिता हदयराम सिंह उम्र 42 साल निवासी राजीव गांधी वार्ड थाना कोतवाली कटनी ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका 15 साल का बालक जो कि विद्यालय जाने के बाद से लापता है। जिसका कोई पता नही चल रहा है। मामले को गंभीरता से लेते हुए आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक कटनी के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं नगर पुलिस अधीक्षक कटनी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रंगनाथ नगर के द्वारा तुरंत टीम को शहर के विभिन्न स्थानो, एंव थाना क्षेत्र, मंदिरो, शहर के सभी स्टेशनों में बालक तलाश हेतु भेजा गया। पुलिस की पड़ताल से पता चला कि अपह्रत बालक गलत ट्रेन में बैठकर सुल्तानपुर (उ.प्र.) चला गया है जिसे उसके परिजनो की मदद से सकुशल दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया है।
इसी तरह 23 मार्च 25 को एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी 16 साल 8 माह की बालिका लापता है। पुलिस टीम द्वारा लगातार अपह्त बालिका की तलाश करते हुए सायबर द्वारा भी जानकारी ली गई। कड़ी मशक्कत के बाद सूचना प्राप्त हुई कि अपह्रत बालिका सर्सवा पनाकर जिला जबलपुर में है। टीम के द्वारा अपह्रत बालिका को सर्सवा पनाकर जिला जबलपुर से दस्तयाब कर सुरक्षित परिजनो के सुपुर्द किया गया।
एक अन्य मामले में महिला ने अपने बेटी के गुम होने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी। रंगनाथनगर पुलिस के द्वारा बालिका की गुमने की रिपोर्ट पर बालिका की लगातार तलाश की जा रही थी। गुमशुदा बालिका के छिन्दवाडा जिले में होने की जानकारी लगने पर तुंरत ही टीम गठित कर गुमशुदा बालिका को कोतवाली क्षेत्र छिन्दवाडा से दस्तयाब कर परिजनो के सुपुर्द किया गया।
उक्त कार्यवाही के बाद परिजनो तथा स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की। कार्रवाई में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नवीन नामदेव, उनि राजेश दुबे, सउनि बहादुर सिंह, प्र.आऱ. पवन पाठक, महिला आरक्षक रुचिका अग्रहरि व साइबर सेल से प्रआर प्रशांत विश्वकर्मा, आर अजय शंकर की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
