भगवान श्रीराम क़े अपमान पर भड़के युवा, श्रीराम का छायाचित्र बेरीकेट से हटवाया

भगवान श्रीराम क़े अपमान पर भड़के युवा, श्रीराम का छायाचित्र बेरीकेट से हटवाया

Oplus_131072

 

कटनी। मुड़वारा रेलवे स्टेशन पर इन दिनों कायाकल्प का कार्य तेजी से चल रहा है।  वाहनों क़े प्रवेश को रोकने क़े लिए रेलवे स्टेशन क़े परिसर मे वाहनों क़े प्रवेश क़े रोकने क़े लिए बेरीकेट लगाए गये है। बेरीकेट क़े रूप एक फ्लेक्स का उपयोग किया जा रहा था। जिसमे भगवान श्रीराम का छायाचित्र बना हुआ था। छायाचित्र मे काफी धूल और गंदगी एकत्रित हो गई थी और जिसे देखकर युवा आक्रोषित हो गये। और  स्टेशन प्रबंधक क़े समीप जाकर नाराजगी व्यक्त कि और उस फ्लेक्स को तत्काल हटाने कि मांग कि।युवाओं कि नराजगी को उचित मानकर स्टेशन प्रबंधक ने तत्काल उस फ्लेक्स को हटवाया। युवाओं का कहना था कि भगवान श्रीराम हमारे आराध्य है। और बेरीकेट क़े रूप से उनकी छायाचित्र का उपयोग  किया जा रहा था। छायाचित्र मे काफी गंन्दगी थी। गुटका पान मसाले क़े निशान थे जिससे हमारे आराध्य अपमान का हुआ है। भगवान श्रीराम का छायाचित्र आधा कटा हुआ था। भगवान श्रीराम क़े छायाचित्र पर गंदगी जमी हुई थी। जो कि आसोभनीय है । हमारी टीम द्वारा तत्काल स्टेशन प्रबंधक महोदय से उस फ्लेक्स को वहा से हटवाकर भगवान श्रीराम क़े छायाचित्र को सम्मान सहित विसर्जित कराने कि मांग कि। हमारी मांग पर वह फ्लेस हटवाया गया।

Recent Post

🌟सन्नाटा क्यों है भाई🌟 हेमंत काल में क्यों लगा कटनी भाजपा को सन्नाटा फीवर, तो क्या भाई साहब की विदाई का लगा सदमा, न बांटी मिठाई न आतिशबाजी और न आया शुभकामना संदेश, तो क्यों मुंह फुलाए घूम रहे भैया…

🌟सहूलियत वाला पुल🌟 20 गांव के लोगों को जल्द मिलेगी 18 किलोमीटर का चक्कर लगाने से मुक्ति, जिला पंचायत उपाध्यक्ष के प्रयासों से ग्राम बिछिया से झलवारा स्टेशन मार्ग पर नहर के ऊपर जल्द होगा पुल निर्माण