आयकर कार्यालय कटनी में अम्बेडकर जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

आयकर कार्यालय कटनी में अम्बेडकर जयंती पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

Oplus_131072

कटनी। आयकर कार्यालय कटनी में भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती बहुत ही हर्ष के साथ मनाई गई। बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात दीप प्रज्‍जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस दौरान कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि आर.एन भारती आयकर उपायुक्‍त कटनी ने अपने संबोधन में बताया कि भारत आज जैसा है उसे वैसा बनाने में बाबा साहेब का कितना महत्वपूर्ण योगदान रहा। भारत रत्न बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर ने देश के सर्वांगीण विकास के लिए महिलाओं की शिक्षा व सभी को सामान अवसर प्रदान करने के लिए विशेष महत्व दिया। संविधान निर्माण के अलावा उन्होंने श्रम सुधारों की शुरुआत की जिनमें 1946 का कारखाना अधिनियम के माध्यम से श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा, मजदूरी की न्यूनतम दरें, कार्य के घंटे, वेतन सहित अवकाश इत्याद्दी अधिकार दिलवाये तथा अनियमित कार्य के घंटे घटाकर 8 घंटे करवाकर शोषण से मुक्ति दिलाई।

बहुमुखी प्रतिभा के धनी  डॉ आंबेडकर को एक अर्थशास्त्री के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने भारत के लिए एक केंद्रीय बैंकिंग प्रणाली की स्थापना का तर्क दिया और एक मसौदा  तैयार किया,  जिसे 1934 के आरबीआई अधिनियम का आधार बनाया गया  तथा भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की स्थापना हुई ।

कार्यक्रम में उदबोधन के दौरान यह भी बताया गया की आज हम बाबा साहेब तो मुख्यतः संविधान निर्माता के रूप में जानते है लेकिन इसके अलावा बाबा साहेब भारत की जल नीति के निर्माता भी थे। बाबा साहेब एक प्रख्यात अर्थशाष्त्री, कानूनविद, राजनेता एवम समाज सुधारक थे अपने प्रगति शील कृतित्व  के कारण वे  आज भी विश्व भर में करोड़ों लोगो के प्रेरणा श्रोत है।

कार्यक्रम में आयकर अधिकारी आशुतोष चटर्जी, आयकर अधिकारी विशाल कश्यप, आयकर निरीक्षक श्‍याम सिंह यादव और कार्यालय अधीक्षक उमेश कुमार ने अपने विचार रखे। प्रेसिडेंट कटनी टैक्स बार एसोसिएशन के सुशील शर्मा ने भी इस अवसर पर अपने विचार रखे तथा विभाग के सौहाद्रपूर्ण आयोजन के लिए धन्‍यवाद भी दिया। कार्यक्रम में मंच संचालन कार्यालय अधीक्षक अशोक श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में आयकर कार्यालय कटनी के सभी अधिकारी एवम कर्मचारी गण उपस्‍थित रहे। इस कार्यक्रम कटनी बार एसोसिएशन के सचिव संजय गुप्‍ता एवं अन्‍य सदस्‍य भी शामिल हुए।

Recent Post

🌟बाबूजी का ख्वाब🌟 चकनाचूर हुआ बाबू जी का स्लम एरिया का ख्वाब, नगर निगम एवं राजस्व अधिकारियों की मिली भगत से हुआ पूरा खेल, पढ़े कैसे बनी गरीबों की जमीन विगढ़ विधायक के निज सचिव की प्रॉपर्टी