निवार पुलिस को ऑपरेशन मुस्कान के तहत मिली सफलता, गुमशुदा बालिका को किया दस्तयाब
कटनी। पुलिस मुख्यालय द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक कटनी अभिनय विश्वकर्मा द्वारा अपहृत बालक, बालिकाओ की दस्तयाबी हेतु निर्देशित किया गया है। जिसके पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉक्टर संतोष डेहरिया एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमति नेहा पच्चीसिया के मार्गदर्शन में थाना माधवनगर निरीक्षक अभिषेक कुमार चौबे के नेतृत्व में अपराध में गुमशुदा बालिका को चौकी निवार

पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान के अन्तर्गत कटनी से दस्तयाब किया गया। दस्तयाबी उपरांत गुमशुदा बालिका को उसके परिजनो के सुपुर्द किया गया। बालिका के मिलने पर परिजनों ने चौकी पुलिस के कार्य की सराहना की है।
कार्यवाही मे उप निरीक्षक चौकी प्रभारी नेहा मौर्य, आरक्षक अरविंद कुशवाहा, आरक्षक वकील यादव एवं अन्य स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।