बच्चों की मधुर आवाज़ से गूंजे स्कूल, रीठी में धूमधाम से मनाया गया प्रवेशोत्सव

कटनी, रीठी। शासन के निर्देशानुसार व स्कूल चले हम अभियान के तहत एक अप्रैल को रीठी विकास खंड अंतर्गत विभिन्न सरकारी स्कूलों में प्रवेश उत्सव मार्गदर्शन एवं प्रेरणा कार्यक्रम के साथ बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सुबह दस बजे सरकारी स्कूलों के प्रांगण बच्चों की मधुर आवाज़ से चहक उठे। इससे पहले ऐसा नजारा कभी सरकारी स्कूलों में नहीं दिखाई दिया। देखा गया कि स्कूलों में कदम रखने को बच्चे आतुर थे तो दूसरी तरफ स्कूल के शिक्षक भी हाथ में तिलक-रोरी व फूलों की थाली लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। कटनी जिले के रीठी विकास खंड के सभी सरकारी स्कूलों में मंगलवार को प्रवेश उत्सव अतिथियों की उपस्थिति में बड़े ही धूमधाम से उत्साह पूर्वक मनाया गया। विकास खंड मुख्यालय के वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रीठी में प्रवेशोत्सव सर्वप्रथम नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर फूल मालाओं से स्वागत कर विद्यालय में प्रवेश दिया गया। इसके बाद विद्यालय परिसर में आयोजित मार्गदर्शन एवं प्रेरणा कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों द्वारा अपना अमूल्य मार्गदर्शन एवं प्रेरणा से छात्र-छात्राओं को सरकारी विद्यालयों की ओर उत्साहित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पालक शिक्षक संघ की अध्यक्ष मीना सिंह, प्राचार्य भारत सिंह, मुकेश कंदेले, बिंजन श्रीवास उपस्थित रहे। आयोजित प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में पुस्तक वितरण, रंगोली, पेंटिंग, म्यूजिक चेयर आदि प्रतियोगिताओं के माध्यम से छात्र-छात्राओं को विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान शिक्षक संतोष पटेल, जितेंद्र चौहान, विपिन सक्सेना, जितेंद्र गुप्ता, ओवैस अहमद, मोहित साहू, देवेन्द्र कुमार, सनत शुक्ला, अमलेश, अनंत, संध्या, नम्रता तिवारी, मधु जैन, प्रियंका निगम, सुनीता बर्मन, जया दुबे सहित अन्य जन उपस्थित थे। इसी कड़ी में विकास खंड के शासकीय प्राथमिक शाला डांग में भी स्कूल चले हम अभियान के तहत प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। यहां नवप्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और पुस्तकों का वितरण किया गया। तत्पश्चात सभी बच्चों को विशेष मध्यान्ह भोजन भी कराया गया। इस दौरान शाला शिवप्रसाद परधान, शिक्षक मनोज पाल, राजेंद्र सिंह, सरिता राय सहित अन्य जन उपस्थित थे।
अतिथियों ने बांटी पुस्तकें
विकासखंड के शासकीय कन्या हाई स्कूल रीठी में भी प्राचार्य प्रभु नारायण दुबे के मार्गदर्शन में नवीन शिक्षण सत्र की शुरुआत प्रवेश उत्सव के रूप में की गई। यहां शासन के निर्देशानुसार गणमान्य नागरिकों व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में प्रवेश उत्सव धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच डाक्टर हनीफ खान, मुकेश कंदेले, बिंजन श्रीवास, श्रीधर द्विवेदी रहे। अतिथियों द्वारा छात्राओं पुस्तकों का वितरण भी किया गया। इस दौरान शिक्षक अशोक विश्वकर्मा, प्रमोद शिवने, नारायण तिवारी, देवेन्द्र पटेल, नंदश्री जैन, रश्मि राय सहित पालक उपस्थित थे। इसी प्रकार शासकीय प्राथमिक शाला खाम्ह में भी नवप्रवेशी बच्चों को रोली तिलक लगाकर व फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया। शाला प्रभारी संतोष कुमार भालेकर, शिक्षिका मिथलेश सिंह ने प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाने के साथ उन्हें पुस्तक देकर विद्यालय आने की शुभकामनाएं दी गई और कहा गया कि वह प्रतिदिन विद्यालय जरूर आए ताकि आने वाला भविष्य उनका बेहतर बन सके। इसी क्रम में रीठी विकास खंड के शासकीय माध्यमिक शाला मुहांस में भी मंगलवार को ग्राम के सरपंच, शाला समिति अध्यक्ष की उपस्थिति में बड़े ही धूमधाम के साथ प्रवेशोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को रोली तिलक लगाकर मिठाई खिलाई गई। विद्यालय के शिक्षक राजेश कंदेले द्वारा नवीन शैक्षिक सत्र के आरंभ में अपने सहपाठी मित्रों को शाला लाने प्रोत्साहित भी किया गया। तत्पश्चात सभी अतिथियों के साथ बच्चों ने विशेष मध्यान्ह भोजन भी किया।
सरपंच और शिक्षकों ने सर पर कलश रख किया स्वागत, बरसाए फूल मंगलवार को विद्यालय का नजारा कुछ बदला बदला सा था अवसर था। शालाओं में नव प्रवेशी बच्चों को प्रवेश दिलाने और प्रवेश उत्सव मनाने का परंतु रीठी विकासखंड के जंगल के बीच बसे विद्यालय शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैगवां और ईपीईएस माध्यमिक शाला नैगवां का नजारा कुछ अलग ही था यहां पर ग्राम के सरपंच और शिक्षकों ने कक्षा नवमीं व पहली और छठवीं में नव प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का सर पर कलश रखकर स्वागत किया साथ ही बैंड बाजा और गुलाब की पंखुड़ियां वर्षा कर उनका भव्य स्वागत किया। मां सरस्वती के पूजन के साथ यह आयोजन प्रारंभ हुआ। इस अवसर को देख छात्र-छात्राओं सहित उनके पालक भी अभीभूत हो गए और सभी ने इस आयोजन की प्रशंसा की। कलेक्टर दिलीप यादव, जिला शिक्षा अधिकारी पी पी सिंह, विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण तिवारी के मार्गदर्शन में आयोजित प्रवेश उत्सव में प्रभारी प्राचार्य विपिन तिवारी ने बताया कि ग्राम पंचायत सरपंच अनिता चौधरी की उपस्थिति में यह आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं को पुष्प हार के साथ तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर वह पुस्तक वितरण कर भी उनका स्वागत किया गया और उन्हें सा सम्मान प्रवेश दिया गया। यहां निपनिया जो की दस किलोमीटर दूर है वह एक साल पहले पढाई छोड़ चुका था उसे भी प्रवेश दिया गया। आयोजन में प्रीति विश्वकर्मा, आरती पटेल, मालती कुशवाहा, संतोष चौधरी, जयप्रकाश पटेल, रामकेत शास्त्री, अनिल यादव, धर्मेंद्र सिंह, पवन दुबे, कृष्णकांत पटेल, तिलक वर्मा, जय प्रकाश तिवारी, शिवाकांत मिश्रा सहित पप्पू सिंह ठाकुर, कमलेश सिंह ठाकुर, सुकरत सिंह ठाकुर, अहवरन सिंह ठाकुर सहित अन्य नागरिक उपस्थित थे।