सात साल से पुलिस कर रही थी तलाश, तीन हजार का इनामी भगोड़ा बदमाश बालाघाट के लालवर्रा से हुआ गिरफ्तार, बरही पुलिस ने शातिर बदमाश को भेजा जेल

सात साल से पुलिस कर रही थी तलाश, तीन हजार का इनामी भगोड़ा बदमाश बालाघाट के लालवर्रा से हुआ गिरफ्तार, बरही पुलिस ने शातिर बदमाश को भेजा जेल

Oplus_131072

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया कटनी व अनुविभागीय अधिकारी के.पी. सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बरही निरी. शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में फरार ईनामी गैर म्यादी वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा फरार गैर म्यादी वारंटियों की धरपकड करने के लिए निर्देशित किया था। जिसके तारतम्य में लगातार कॉम्बिग गस्त के दौरान एवं टीम गठित कर गैर म्यादी वारंटियो की धडपकड हेतु प्रयास किए जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक एवं के. पी. सिंह अनुविभागीय अधिकारी वि.गढ जिला कटनी के मार्गदर्शन में थाना बरही क्षेत्र से धारा 363, 366, 376(2) एन,506 ता. हि. 3 (1) (W), 3 (2) (v) एस.सी., एस.टी. एक्ट में माननीय न्यायालय श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा विशेष न्यायाधीश एस.सी., एस.टी.एक्ट कोर्ट कटनी जिला कटनी के स्पेशल प्रकरण क्रमांक 09/2019 में गैर म्यादी वारंटी राजेन्द्र सिंह रघुवंशी पिता प्रताप सिंह रघुवंशी उम्र 32 साल निवासी ददरौडी थाना उमरिया लगातार सात वर्षों से फरार था। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहें थे। महिला संबंधी गंभीर अपराध में घटना दिनांक से विगत 7 वर्ष से फरार ईनामी गैर म्यादी वारंटी राजेंन्द्र सिंह रघुवंशी अपनी पहचान छिपाकर बालाघाट एवं रायपुर में ट्रांसपोर्ट का काम कर रहा था। उस पर लगातार बरही पुलिस एवं सायबर सेल कटनी के व्दारा नजर रखी जा रही थी। मोबाईल लोकेशन के आधार पर फरार ईनाम गैर म्यादी वारंटी की लोकेशन बालाघाट लालवर्रा में प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी निरी. शैलेन्द्र सिंह यादव के व्दारा टीम गठित कर, जिला बालाघाट लालवर्रा रवाना किया गया। जिला बालाघाट थाना लालवर्रा की पुलिस की मदद से गैर म्यादी वारंटी राजेन्द्र सिंह रघुवंशी पिता प्रताप सिंह रघुवंशी उम्र 32 साल निवासी ददरौडी थाना उमरिया जिला उमरिया को जिला बालाघाट लालवर्रा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी बरही निरी. शैलेन्द्र सिंह यादव, प्र.आर. व्यास प्रसाद गुप्ता, आरक्षक विवेक श्रीवास्तव, प्र.आर. प्रशांत (सायबर सेल कटनी) एवं जिला बालाघाट थाना लालवर्रा पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

सात साल से पुलिस कर रही थी तलाश, तीन हजार का इनामी भगोड़ा बदमाश बालाघाट के लालवर्रा से हुआ गिरफ्तार, बरही पुलिस ने शातिर बदमाश को भेजा जेल

कटनी। पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष डेहरिया कटनी व अनुविभागीय अधिकारी के.पी. सिंह के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी बरही निरी. शैलेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में फरार ईनामी गैर म्यादी वारंटी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा फरार गैर म्यादी वारंटियों की धरपकड करने के लिए निर्देशित किया था। जिसके तारतम्य में लगातार कॉम्बिग गस्त के दौरान एवं टीम गठित कर गैर म्यादी वारंटियो की धडपकड हेतु प्रयास किए जा रहे थे। पुलिस अधीक्षक एवं के. पी. सिंह अनुविभागीय अधिकारी वि.गढ जिला कटनी के मार्गदर्शन में थाना बरही क्षेत्र से धारा 363, 366, 376(2) एन,506 ता. हि. 3 (1) (W), 3 (2) (v) एस.सी., एस.टी. एक्ट में माननीय न्यायालय श्री राजेन्द्र कुमार शर्मा विशेष न्यायाधीश एस.सी., एस.टी.एक्ट कोर्ट कटनी जिला कटनी के स्पेशल प्रकरण क्रमांक 09/2019 में गैर म्यादी वारंटी राजेन्द्र सिंह रघुवंशी पिता प्रताप सिंह रघुवंशी उम्र 32 साल निवासी ददरौडी थाना उमरिया लगातार सात वर्षों से फरार था। उक्त आरोपी की गिरफ्तारी के लगातार प्रयास किये जा रहें थे। महिला संबंधी गंभीर अपराध में घटना दिनांक से विगत 7 वर्ष से फरार ईनामी गैर म्यादी वारंटी राजेंन्द्र सिंह रघुवंशी अपनी पहचान छिपाकर बालाघाट एवं रायपुर में ट्रांसपोर्ट का काम कर रहा था। उस पर लगातार बरही पुलिस एवं सायबर सेल कटनी के व्दारा नजर रखी जा रही थी। मोबाईल लोकेशन के आधार पर फरार ईनाम गैर म्यादी वारंटी की लोकेशन बालाघाट लालवर्रा में प्राप्त होने पर तत्काल थाना प्रभारी निरी. शैलेन्द्र सिंह यादव के व्दारा टीम गठित कर, जिला बालाघाट लालवर्रा रवाना किया गया। जिला बालाघाट थाना लालवर्रा की पुलिस की मदद से गैर म्यादी वारंटी राजेन्द्र सिंह रघुवंशी पिता प्रताप सिंह रघुवंशी उम्र 32 साल निवासी ददरौडी थाना उमरिया जिला उमरिया को जिला बालाघाट लालवर्रा से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
आरोपी को पकड़ने में थाना प्रभारी बरही निरी. शैलेन्द्र सिंह यादव, प्र.आर. व्यास प्रसाद गुप्ता, आरक्षक विवेक श्रीवास्तव, प्र.आर. प्रशांत (सायबर सेल कटनी) एवं जिला बालाघाट थाना लालवर्रा पुलिस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

RashtraRakshak
Author: RashtraRakshak

Recent Post